Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी के साथ हफ्ता गुजारकर घर लौटी दो बच्चों की मां, पति ने ही करवाई थी दोनों की शादी, बोली- कसम खाती हूं…

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:16 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर एक सप्ताह पहले अपने प्रेमी के साथ शादी की थी। लेकिन अब वह अपने प्रेमी को छोड़कर अपने बच्चों और पति के पास आ गई है। महिला का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ अपने ससुराल में जीवन गुजार करने की कसम खा रही है।

    Hero Image
    पति और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी की थी। तस्वीर- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। क्षेत्र के एक गांव की महिला एक सप्ताह पहले पति और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। मंगलवार को महिला अपने प्रेमी को छोड़कर अपने बच्चों और पति के पास आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    धनघटा क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले की एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपनी ससुराल आ गई। उसके दो बच्चे भी हुए, जिनकी उम्र सात और पांच वर्ष है। 

    इसी बीच ससुराल में महिला गांव के ही एक युवक को दिल दे बैठी और दोनों का प्रेम दिन प्रतिदिन परवान चढ़ने लगा। जिसकी चर्चा गांव में गली-गली गूंजने लगी। 20 मार्च को महिला पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। 

    चार दिनों तक दोनों इधर-उधर समय व्यतीत किए उसके बाद 24 मार्च की सुबह गांव में आ गए। गांव में महिला के पहुंचते ही उसके पति और सास उसे अपने घर ले जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह घर जाने को तैयार नहीं हुई। 

    गांव के लोगों ने भी काफी प्रयास किया और समझाया, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही जीने मरने की कसम खाकर घर जाने से इनकार कर दी। 24 मार्च की शाम को गांव के कुछ लोगों के मौजूदगी में धनघटा स्थित बाबा दानीनाथ शिव मंदिर प्रांगण में महिला अपने प्रेमी के साथ बाबा भोलेनाथ को साक्षी मानकर शादी कर ली और अपने प्रेमी के साथ चली गई। 

    पति की जिद पर जागी महिला की ममता

    मंगलवार को महिला का पुराना पति दोनों बच्चों को लेकर अपनी पत्नी के पास पहुंचा और घर चलने की जिद करके कहा कि अगर घर नहीं चलोगी तो यहीं पर बच्चों के साथ जान दे देंगे। महिला की ममता जागी और वह अपने बच्चों को गोद में लेकर अपने पूर्व पति के साथ ससुराल पहुंच गई। 

    उधर, उसका प्रेमी भी महिला को अपने साथ रखने की बात कह रहा है, लेकिन महिला अब बच्चों के साथ अपने ससुराल में जीवन गुजार करने की कसम खा रही है। इस मामले का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें: प्यार में अंधी मां ने दो बच्चों को छोड़ प्रेमी से रचाई शादी, पति बोला- बच्चों की टेंशन मत लेना...