Sant Kabir Nagar News: प्रेमी के प्यार में दीवानी चार बच्चों की मां ने सल्फास खाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
संत कबीर नगर के सेमरियावां में चार बच्चों की माँ ने प्रेमी के साथ संबंधों के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पति ने उसे प्रेमी से बात करते हुए सुन लिया था जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ। नाराज़ पत्नी ने सीएचसी में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सेमरियावां,संतकबीर नगर। प्रेमी के प्यार में दीवानी हुई चार बच्चों की मां ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। गत शुक्रवार को शाम के समय वह मोबाइल के जरिए प्रेमी से बात कर रही थी। ठेला चलाकर परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करने वाले पति ने इनकी बातों को सुन लिया।
इसको लेकर पति व पत्नी में झगड़ा हुआ। इससे नाराज पत्नी ने देर रात सल्फाश खा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)-सेमरियावां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
बस्ती जनपद के नगर थाना के कुसमौर गांव निवासी 42 वर्षीय सरोजा देवी की शादी करीब 21 वर्ष पूर्व इस जनपद के दुधारा थाना के पैड़ी गांव निवासी योगेंद्र से हुई थी। इनके दो बेटे व दो बेटियां हैं। इसमें से एक बेटी ममता की शादी ये कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- UP News: माचिस में दो तीली कम होने पर कंपनी को लगा 20 हजार का चूना, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया ये फैसला
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
योगेंद्र ठेला चलाकर परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करता है। चर्चा है कि सरोजा का दूसरे युवक से प्रेम संबंध था। वह अक्सर उससे बात करती थी। इनकी भनक पति को लग चुकी थी। गत शुक्रवार को शाम के समय सरोजा उससे मोबाइल पर बात कर रही थी। घर पहुंचे पति ने उसकी बात को सुन ली।
इसे भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar News: सरयू में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इससे नाराज होकर पत्नी ने देर रात सल्फाश खा ली। तबीयत खराब होने पर पति व अन्य लोगों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी-सेमरियावां में दाखिल कराया। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाघनगर पुलिस चौकी के प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस रिपोर्ट के मिल जाने के बाद आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।