Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: संतकबीरनगर में आरा मशीन पर DFO की छापेमारी, प्रतिबंधित लकड़ी बरामद; कार्रवाई से मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:46 AM (IST)

    मेंहदावल के बिसौवा गाँव में डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन पर छापा मारा। छापेमारी में सागौन नीम और महुआ की लगभग 125 बोटा प्रतिबंधित लकड़ी बिना परमिट के बरामद हुई। आरा मशीन को तत्काल सील कर दिया गया है और संचालक पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। फरेंदा जंगल से लकड़ी तस्करी का शक है।

    Hero Image
    आरा मशीन पर प्रतिबंधित लकड़ी मिलने के बाद जांच करती वन विभाग की टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेंहदावल। क्षेत्र के बिसौवा गांव स्थित एक आरा मशीन पर शनिवार को डीएफओ हरिकेश नारायण यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आरा मशीन से लगभग 125 बोटा सागौन, नीम और महुआ की प्रतिबंधित लकड़ी बिना परमिट के बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी के दौरान आरा मशीन की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिसके बाद गहनता से जांच कराई गई। संचालक द्वारा लकड़ी का कोई वैध परमिट या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। वहीं साखू लकड़ी के कुछ कागजात मशीन संचालक ने जरूर दिखाए, लेकिन प्रतिबंधित लकड़ी के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। डीएफओ के निर्देश पर आरा मशीन को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

    विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आरा मशीन संचालक पर लगभग ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। फिलहाल बरामद लकड़ी और दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Car Accident: अनियंत्रित कार से कुचलने की घटना में तीसरी मौत, चार की हालत नाजुक

    बिसौवा में वन विभाग के द्वारा सील किया गया आरा मशीन। जागरण


    चर्चा है कि फरेंदा जंगल से लकड़ी की तस्करी कर मेंहदावल क्षेत्र की आरा मशीनों तक प्रतिबंधित लकड़ी पहुंचाई जाती रही है। इसमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की भी चर्चा जोरों पर है।

    गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व भी मेंहदावल कस्बे में लकड़ी के अवैध भंडारण स्थलों पर कई जनपदों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 20 लाख से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की थी। उस समय कुछ समय के लिए तस्करी पर अंकुश लगा था, मगर अब पुन: इस तरह के मामले सामने आने से वन विभाग और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

    इसे भी पढ़ें- Bulldozer Action: यूपी के इस शहर में गरजा बुलडोजर, अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई नौ एकड़ जमीन

    आरा मशीन से बिना परमिट के लकड़ी बरामद हुई है। मशीन को सील कर दिया गया है। सभी पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। आगे की जांच जारी है। -हरिकेश नारायण यादव, डीएफओ

    -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --