Bulldozer Action: यूपी के इस शहर में गरजा बुलडोजर, अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई नौ एकड़ जमीन
गोरखपुर नगर निगम ने अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर नौ एकड़ भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया है। हरसेवकपुर में सबसे अधिक भूमि मुक्त कराई गई जिससे नगर निगम का लैंड बैंक बढ़कर 112.73 एकड़ हो गया है। इस कार्यवाही से विकास योजनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी और भूमि की उपलब्धता के आधार पर नई योजनाएं तैयार की जा सकेंगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम ने करीब नौ एकड़ जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई है। इनमें से कोई जमीन परती थी तो कोई चारागाह की। पोखरी आदि की जमीन पर भी लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था।
इनमें से सबसे ज्यादा जमीन वार्ड संख्या 31 के हरसेवकपुर नंबर दो में मुक्त कराई गई है। इस वार्ड में करीब ढाई हेक्टेयर जमीन पर से कब्जा हटाया है। इसके साथ ही नगर निगम का लैंड बैंक बढ़कर 112.73 एकड़ हो गया है।
एक समय था जब नगर निगम के पास अपना कोई लैंड बैंक नहीं होने की वजह से विकास संबंधी योजनाएं मूर्त रूप नहीं ले पा रही थी। काफी संख्या में नगर निगम की जमीनों पर कब्जा था। ऐसे में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने इस तरह की जमीनों को चिह्नित करने पर कब्जामुक्त करने का कार्रवाई शुरू की गई है।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Car Accident: अनियंत्रित कार से कुचलने की घटना में तीसरी मौत, चार की हालत नाजुक
भूमि को अवैध कब्जे से कराया मुक्त। जागरण (फाइल फोटो)
वार्ड संख्या ती रानीडीहा के खोराबार उर्फ सूबा बाजार में नवीन परती की 0.195 हेक्टेयर जमीन, वार्ड संख्या नौ नकहा के जंगल नकहा नंबर एक में 0.154 हेक्टेयर जमीन, वार्ड संख्या आठ चरगांवा के महुआ में 0.153 हेक्टेयर जमीन, वार्ड संख्या पांच बाबा गंभीरनाथनगर के नौतन में 0.738 हेक्टेयर जमीन, वार्ड संख्या 31 हरसेवकपुर के हरसेवकपुर नंबर दो में 2.346 हेक्टेयर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर जंक्शन पर पसरा सन्नाटा, लूप लाइनों पर खड़ी हो गईं ट्रेनें; पढ़िए प्रमुख निरस्त गाड़ियों की सूची
अवैध कब्जे से जमीन मुक्त कराकर वहां नगर नगर को बोर्ड लगाने के साथ तार फेंसिंग करा दी गई है। अवैध कब्जे से जमीन मुक्त कराने के बाद नगर निगम का लैंड बैंक काफी बढ़ गया है। इससे नगर निगम की योजनाओं को मूर्त रूप देने में आसानी होगी। जमीन की उपलब्धता के आधार पर विकास संबंधी योजनाएं तैयार हो सकेंगी। -निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।