Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway Mega Block: गोरखपुर जंक्शन पर पसरा सन्नाटा, लूप लाइनों पर खड़ी हो गईं ट्रेनें; पढ़िए प्रमुख निरस्त गाड़ियों की सूची

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 07:24 AM (IST)

    गोरखपुर जंक्शन पर रेलवे मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। गोरखधाम वंदे भारत और पूर्वांचल सहित कई प्रमुख ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है जिसके कारण 7 प्लेटफार्म बंद कर दिए गए हैं। यात्रियों को दिल्ली और लखनऊ जाने में परेशानी हो रही है और बसों में भीड़ बढ़ गई है।

    Hero Image
    गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग को लेकर ट्रेनों के निरस्त होने से स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें । संगम दूबे

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर सन्नाटा पसर गया है। चहल-पहल वाले प्लेटफार्मों और टिकटों काउंटरों पर उदासी छा गई है। मेगा ब्लाक के चलते गोरखधाम, हमसफर, चौरी चौरा, वंदे भारत, मौर्य, गोरखपुर एलटीटी और गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल आदि गोरखपुर से बनकर चलने वाली सभी प्रमुख एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों की रेक जंक्शन के आसपास वाले स्टेशनों, यार्डों और लूप लाइनों (साइड वाली रेल लाइन) पर खड़ी हो गई हैं। जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के अंतर्गत रविवार से होने वाली नानइंटरलाकिंग (एनआइ) के लिए सात प्लेटफार्म पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। सिर्फ दो प्लेटफार्मों से रनथ्रू ट्रेनों का संचालन होगा। प्लेटफार्म एक से अप और तीन से डाउन ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    शनिवार को प्री नान इंटरलाकिंग के अंतिम दिन सुबह दस बजे से शाम 06:30 बजे तक ब्लाक लिया गया था। लगभग नौ घंटे तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान थर्ड रेल लाइन में कनेक्शन दिए गए। ज्वाइंट और प्वाइंट बनाए गए। रविवार से ट्रेनों का संचालन लगभग पूरी तरह ठप हो जाएगा। तीन मई तक चलने वाली नान इंटरलाकिंग के दौरान ट्रेनों का आवागमन करीब पूरी तरह बंद रहेगा।

    इसे भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें... खत्म हुआ Rail Mega Block, गंगा पर पुराने रेलवे पुल का काम पूरा; 29 से दौड़ेंगी ट्रेनें

    गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग को लेकर ट्रेनों के निरस्त होने से स्टेशन पर पसरा सन्नाटा। जागरण


    नान इंटरलाकिंग के लिए बड़ी संख्या में रेलकर्मियों विशेषकर स्टेशन मास्टरों, इंजीनियरों, प्वाइंटमैनों, ट्रैकमेंटेनरों और मजदूरों की तैनाती कर दी गई है। यार्ड में प्वाइंटों पर टेंट लगा दिए गए हैं। सात दिनों में दिन और रात नान इंटरलाकिंग का कार्य होगा। अंतिम दिन मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त नान इंटरलाकिंग और गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट के बीच बिछाई गई थर्ड लाइन पर ट्रेन चलाकर परीक्षण करेंगे। उनकी हरी झंडी के बाद चार मई से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।

    यार्ड रिमाडलिंग पूरा होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन चालू हो जाएगी। गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा, अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। गोरखपुर जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस के इशारे से चलने लगेंगी।

    बस स्टेशन पर उमड़ी दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़

    नान इंटरलाकिंग के चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अब लगभग सभी ट्रेनों के निरस्त होने से आवागन करीब पूरी तरह ठप हो गया है। सर्वाधिक परेशानी दिल्ली और लखनऊ जाने वालों को हो रही है। कुछ यात्री वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में सरकारी टीचर की नौकरी गई, 15 साल पहले की थी बड़ी गलती; अब वसूले जाएंगे 1 करोड़

    इसके बाद भी बस स्टेशन दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी बसें पूरी तरह भरकर चलने लगी हैं। परिवहन निगम ने लखनऊ और दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। जिन यात्रियों को रोडवेज की बसें नहीं मिल रहीं वे प्राइवेट बसों से अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। हालांकि, प्राइवेट बस वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

     गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग को लेकर ट्रेनों के निरस्त होने से स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें। संगम दूबे


    मेगा ब्लाक के दौरान निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • - 03 मई तक 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस।
    • - 02 मई तक 22549/50 गोरखपुर-अयोध्या-प्रयागराज वंदे भारत।
    • - 03 मई तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस।
    • - 27, 30 अप्रैल, 02 एवं 03 मई को 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस।
    • - 28, 29 अप्रैल तथा 01 मई को 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस।
    • - 30 अप्रैल को 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 03 मई तक 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 29 अप्रैल को 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 27 अप्रैल से 03 मई तक 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस।
    • - 03 मई को 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
    • - 01 मई को 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
    • - 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई को 15048 पूर्वांचल।
    • - 30 अप्रैल एवं 03 मई को 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल।
    • - 01 मई को 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस।
    • - 03 मई को 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस।
    • - 29 अप्रैल को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • - 28 अप्रैल को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • - 30 अप्रैल को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस।
    • - 27 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 04 मई को 12511 गोरखपुर-तिरूवन्तपुरम।
    • - 01 मई को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस।
    • - 01 मई को 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • - 05 मई तक 12531/32 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी।
    • - 03 मई तक 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • - 30 अप्रैल एवं 02 मई को 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस।
    • - 03 मई तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस।
    • - 28 अप्रैल एवं 03 मई को 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस।