Gorakhpur Car Accident: अनियंत्रित कार से कुचलने की घटना में तीसरी मौत, चार की हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुलरिहा में अनियंत्रित कार से कुचलने की घटना में तीसरी मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। नशे में धुत कार सवारों ने रघुनाथपुर में एक परिवार को रौंद डाला जिससे गांव में मातम छा गया है। पीड़ितों को सरकारी मदद की मांग की जा रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुलरिहा के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में शुक्रवार की रात सड़क हादसे ने मजदूर परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। दरवाजे पर बैठकर गर्मी की शाम बिताते परिवार के सात सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला।शनिवार को इलाज के दौरान तीसरे घायल ने भी दम तोड़ दिया।चार जख्मी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गांव में मातम पसरा है, हर आंख नम है।
रघुनाथपुर के टोला भगवानपुर में रहने वाले मैनुद्दीन और उनके भाई हतमुद्दीन के परिवार के लोग शुक्रवार रात करीब 10 बजे भोजन करने के बाद घर के सामने चारपाई पर बैठे थे। गर्मी से राहत पाने के लिए सब आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी मलंग स्थान की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सब कुछ तबाह कर दिया।
कार अनियंत्रित होकर सीधे चारपाई पर बैठे लोगों को कुचलती हुई दीवार से टकरा गई। कार में चार युवक सवार थे, जो हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: गोरखपुर जंक्शन पर पसरा सन्नाटा, लूप लाइनों पर खड़ी हो गईं ट्रेनें; पढ़िए प्रमुख निरस्त गाड़ियों की सूची
घटना में मैनुद्दीन की पत्नी सायरा खातून (36) और बेटी सुफिया (16) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल राबिया खातून (32), जो हतमुद्दीन की पुत्री थीं, ने देर रात बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इसी कार से हुआ था हादसा। जागरण
राबिया की शादी अकबरपुर में हुआ है।20 दिन पहले वह अपने दो बेटों कुनाल (6) और निहाल (4) के साथ मायके आई थीं। हादसे में कुनाल तो बाल-बाल बच गया, लेकिन निहाल गंभीर रूप से घायल है। निहाल को मेडिकल कालेज से एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।वहीं जुबेर (17), बदरे आलम (15) और मरियम (36) भी गंभीर रूप से घायल हैं।
कार में मिली थीं शराब की बोतलें :
पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के दौरान कार से शराब की बोतलें और गिलास बरामद किए हैं। पकड़े गए युवक ने बताया कि वे लोग भटहट से एक शादी समारोह में जा रहे थे। पुलिस का मानना है कि हादसे के समय चालक नशे में था, इसी कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य फरार युवकों की तलाश की जा रही है।
गांव में पसरा मातम, गरीब परिवार पर टूटा कहर
भगवानपुर का यह परिवार बेहद गरीब है। मैनुद्दीन और हतमुद्दीन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।बच्चों की चीख-पुकार और महिलाओं का विलाप पूरे माहौल को और भी दर्दनाक बना रहा है।
इसे भी पढ़ें- 'अंडरवियर' से उपजा ऐसा शक, नई नवेली दुल्हन को गंवानी पड़ी जान; पूरी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान
विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने किया दौरा, आर्थिक मदद का आश्वासन
पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह शनिवार को भगवानपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि इस गरीब परिवार को सरकार से आर्थिक मदद और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार फिर से अपना जीवन संवार सके। विधायक ने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य से बात कर घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।