Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंडरवियर' से उपजा ऐसा शक, नई नवेली दुल्हन को गंवानी पड़ी जान; पूरी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 02:10 PM (IST)

    गोरखपुर के गुलरिहा में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या और भाई पर जानलेवा हमला किया। आरोपी सतीश को अपनी पत्नी और भाई के बीच संबंध का संदेह था क्योंकि उसने अपने भाई को अंडरवियर में देखा था। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी भेजा गया जेल। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायनपुर टोला हीरागंज में गुरुवार की सुबह जो कुछ हुआ, वह पूरे गांव को हिला गया। नवविवाहिता सरोज की हत्या और उसके जेठ अतीश पर जानलेवा हमले की वारदात के पीछे का जो कारण सामने आया, वह चौंकाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पूछताछ में आरोपित सतीश ने स्वीकार किया कि उसने एक दिन पहले अपने बड़े भाई अतीश को अंडरवियर में घूमते देख लिया था। इसी दृश्य ने उसके मन में शक की चिंगारी भड़का दी। उसे संदेह हो गया कि भाई और उसकी पत्नी के बीच कुछ चल रहा है।

    बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती अतीश की स्थित खतरे से बाहर बनाई जा रही है। वहीं सरोज के पिता रामनयन का कहना है कि 13 फरवरी को धूमधाम से उन्होंने शादी की थी।आठ लाख नकद दहेज देने के बावजूद ससुराल पक्ष पांच लाख और मांग रहा था।

    भाई को हथौड़ा मारकर किया था घायल। जागरण


    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में दर्दनाक वारदात: पति ने पत्नी की हत्या कर भाई को किया घायल, दो महीने पहले हुई शादी का ऐसे हुआ अंत

    उनकी तहरीर पर पति सतीश समेत ससुराल के छह लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।लेकिन पुलिस की जांच में दहेज के लिए हत्या करने की बात अभी तक नहीं आयी है।

    हत्यारोपित सतीश ने पूछताछ में बताया कि उसने बुधवार की रात में पत्नी सरोज का गला दबाकर हत्या कर दी और शव के पास ही पूरी रात पड़ा रहा। भोर में वह बाहर निकला और छत पर जाकर सोफे पर बैठ गया। सुबह जैसे ही उसकी भाभी पूजा कमरे से निकली, वह हथौड़ा लेकर सीधे अपने बड़े भाई अतीश के कमरे में गया और उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। चीख-पुकार मची तो घरवाले पहुंचे, लेकिन तब वह भाग निकला।

    इसे भी पढ़ें- UP News: डांट से नाराज तीन सहेलियों ने घरवालों को सबक सिखाने की ठानी, गुस्से में उठाया ऐसा कदम; मचा हड़कंप

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है।पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के साथ ही विवेचना में जो साक्ष्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।