Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: डांट से नाराज तीन सहेलियों ने घरवालों को सबक सिखाने की ठानी, गुस्से में उठाया ऐसा कदम; मचा हड़कंप

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 12:40 PM (IST)

    UP News कैंपियरगंज की रहने वाली तीन सहेलियां घर से नाराज़ होकर सबक सिखाने के लिए भाग गईं। मुरादाबाद में पैसे खत्म होने पर उन्होंने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर उन्हें बाराबंकी से बरामद किया और वापस कैंपियरगंज ले आई। पूछताछ में पता चला कि वे घरवालों की डांट से नाराज़ थीं और उन्हें परेशान करना चाहती थीं।

    Hero Image
    सबक सिखाने के लिए भागी तीन सहेलियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कैंपियरगंज की रहने वाली तीन सहेलियां बुधवार की शाम घर से निकली और मुरादाबाद पहुंच गई। रुपये खत्म होने पर तीनों वहां स्टेशन पर उतर गई। एक ने वेंडर के मोबाइल फोन से भाई के पास फोन कर रुपये मांगे। तब घर वालों दोबारा वेंडर को फोन मिलाया तो उसका मोबाइल बंद बताने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन की सूचना पर पुलिस ने जीआरपी के माध्यम से तीनों के बारे में सूचना प्रसारित की। स्वजन के साथ पहुंची पुलिस ने तीनों को बाराबंकी से बारामद वापस कैंपियरगंज लाया।

    एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय और 17-17 वर्षीय तीन सहेलियां 23 अप्रैल की शाम छह बजे घर वालों को बिना बताएं निकल गई। खोजबीन करने पर जब उनका पता नहीं चला कैंपियरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

    इसे भी पढ़ें- कहां गायब हो गई कोर्ट के लिए निकली दुष्कर्म पीड़िता... आरोपी ने कही ऐसी बात मच गई खलबली

    इसके बाद पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई। अभी उनकी खोजबीन चल ही रही थी कि तीनों में एक किशोरी ने मुरादाबाद स्टेशन से एक वेंडर के मोबाइल फोन से बड़े भाई के पास फोन कराया। बोली की उसके पास रुपये खत्म हो गए है। वेंडर के फोन पर कुछ रूपये भिजवा दो। इसके बाद भाई ने वेंडर के मोबाइल पर फोन मिलाया तो वह बंद बताने लगा।

    इसके बाद परेशान होकर भाई ने थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुरादाबाद जीआरपी से संपर्क किया और तीनों लड़कियों के बारे में बताया। इसके बाद जीआरपी उनकी खोजबीन कर रही थी कि घर वापस आने के लिए तीनों ट्रेन पकड़ लिया।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    इधर पुलिस भी स्वजन के साथ उन्हें लाने के लिए निकल गई। तभी रास्ते में फिर फोन आया और लड़कियों ने बताया कि वह वापस आ रही हैं। बाराबंकी तक पहुंची है। इसके बाद पुलिस ने बाराबंकी जीआरपी को फोन कर उन्हें स्टेशन पर उतरवाया। कैंपियरगंज थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की और स्वजन को सिपुर्द कर दिया।

    परेशान करने के लिए पकड़ लिया ट्रेन

    पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्हें कहां जाना था, यह नहीं जानती थी, बस एक ट्रेन जा रही थी उसे पकड़ लिया। ट्रेन में खाने-पीने में रुपये खत्म होने पर मुरादाबार स्टेशन पर उतर गई। घरवालों ने डांटा था, इसलिए नाराज होकर वह निकली, जिससे घर वाले परेशान हो। इसमें 19 वर्षीय युवती और 17 वर्षीय एक किशोरी ने पढ़ाई छोड़ दिया है। एक किशोरी हाईस्कूल में पढ़ती है।

    इसे भी पढ़ें- 'पाकिस्तानी नॉट अलाउड'... आगरा के होटलों में लगे पोस्टर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश

    वापस आते ही पास होने की मिली सूचना

    तीनों सहेलियों को पुलिस वापस कैंपियरगंज थाने लाई। इसी समय 12:30 बजे यूपी बोर्ड का परिणाम निकल गया। जिसमें हाईस्कूल में पढ़ने वाली किशोरी का भी परिणाम आया और वह पास हो गई थी। यह पता चलने पर वह घर वालों के सामने रोने लगी। हालांकि उसने पूछताछ में बताया कि वह अपनी दोनों दोस्तों का साथ देने के लिए उनके साथ गई थी।