Sant Kabir Nagar News: चेन पुलिंग से अंत्योदय एक्सप्रेस से निकला धुंआ, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
संतकबीर नगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग के कारण अंत्योदय एक्सप्रेस में धुंआ निकलने से अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों में दहशत फैल गई और वे ट्रेन से उतरने लगे। जिसके चलते स्टेशन पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि चेन पुलिंग के कारण ब्रेक बाइंडिंग से धुंआ निकला था आग नहीं लगी थी और सभी यात्री सुरक्षित थे।

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर शनिवार को चेन पुलिंग के चलते 22551 नंबर की अंत्योदय एक्सप्रेस रुक गई। इंजन के निकट वाली बोगी के पास से धुंआ निकला देख अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते लोग ट्रेन से उतरने लगे, जिसके चलते कुछ देर के लिए स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
ट्रेन स्टेशन पर करीब 35 मिनट तक खड़ी रही। बाद में सब कुछ सामान्य होने के बाद ट्रेन गन्तव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन दरभंगा से चलकर जलाधंर तक जाती है। शहर के त्रिपाठी स्थित रेलवे क्रासिंग पर गोरखपुर की ओर से आ रही अंत्योदय एक्सप्रेस खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के निकट दिन में 13.04 बजे अचानक रुक गई। जबकि बोगी रेलवे क्रासिंग पर फंसी रही।
इसे भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar News: प्रेमी के प्यार में दीवानी चार बच्चों की मां ने सल्फाश खाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
ट्रेन लगभग 35 मिनट बाद रवाना हुई। जागरण
ट्रेन रुकने से पहिया के पास से तेज धुंआ निकलने से यात्री घबराकर नीचे उतर गए। रेलवे ट्रैक से लेकर स्टेशन तक यात्री जमे रहे। बाद में सब कुछ सामान्य होने के बाद ट्रेन 4.38 बजे रवाना हुई।
इसे भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar News: सरयू में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार गौंड़ ने बताया कि किसी ने चेन पुलिंग कर दिया था। ब्रेक बाइंडिंग होने से धुंआ जैसी स्थिति हुई। आग नहीं लगी थी। सभी यात्री सुरक्षित रवाना हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।