संभल हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, जामा मस्जिद सर्वे के दिन पुलिस पर पथराव-वाहनों में की थी तोड़फोड़
(Sambhal Violence) संभल हिंसा मामले में वांछित चल रहे आमिर उर्फ छोटू को पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। 24 नवंबर को जामा मस्जिद (Jama Masjid Survey) सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Violence) में आमिर पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप है। अब तक इस मामले में 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संवाद सहयोगी, संभल। नखासा थाना पुलिस ने 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान नखासा के हिंदूखेड़ा में पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने मामले में वांछित चल रहे आरोपित आमिर उर्फ छोटू को रविवार को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश अभी जारी है।
आरोपित ने बताया कि अन्य युवकों ने उसे पथराव और फायरिंग करने के लिए उकसाया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। अब तक हिंसा में शामिल 75 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
24 नवंबर को भड़की थी हिंसा
24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान जामा मस्जिद के पीछे अचानक भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस दौरान भीड़ हिंसक हो गई और देखते ही देखते पथराव, फायरिंग व आगजनी की घटना हो गई। जब यह बात नखासा थाना क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा तक पहुंची तो कुछ युवक हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तक में इकट्ठा हो गए। वहां भी उन्होंने गश्त कर रही पुलिस पर पथराव के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
इसे भी पढ़ें- संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर पुलिस अलर्ट, खंगालेगी हर एक शहरवासी की कुंडली
पुलिसकमिर्यों के वाहन आग के हवाले कर दिए थे। साथ ही पुलिस की मैगजीन और कारतूस भी लूट लिए थे। मामले में पुलिस अब तक 75 आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत के माध्यम से जेल भेज चुकी है। रविवार को पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे हिंदूपुरा खेड़ा के कादरी मस्जिद के नजदीक निवासी आमिर उर्फ छोटू को नखासा थाना क्षेत्र के पक्का बाग से आगे हसनपुर रोड से गिरफ्तार किया है।
जामा मस्जिद के पीछे मोहल्ले में हुआ था बवाल
पूछताछ में आरोपित आमिर ने बताया कि जब जामा मस्जिद के पीछे मोहल्ले में बवाल हुआ था। यह बात जब पता चली तो देखने के लिए अंजुमन चौराहे पर आया था। जहां नखासा चौराहे पर मुहल्ला दीपा सराय होली चौक निवासी शहबाज उर्फ टिल्लन और हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सुबहान उर्फ मुन्ना समेत सैकड़ों की संख्या में युवक एकत्र थे।
इसी दौरान सुबहान उर्फ टिल्लन ने वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि हमारे धर्म का मामला है। हम सबको इकट्ठा होकर मुकाबला करना चाहिए। वहां से सभी लोग एकत्र होकर हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तिराहा पहुंचे और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग और पथराव किया। साथ ही उनके वाहनों में आग लगा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।