Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में हर गांव में तैनात होंगी उद्यम सखियां, महिलाओं को उद्योग से जुड़ने की मिलेगी ट्रेनिंग

    Updated: Wed, 14 May 2025 03:04 PM (IST)

    संभल जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उद्यम सखी की तैनाती की जा रही है। 670 ग्राम पंचायतों में यह पहल लागू होगी जहां सखियां सरकारी योजनाओं उद्यमिता के लाभ और एमएसएमई अवसरों की जानकारी देंगी। यह लखपति दीदी कार्यक्रम का हिस्सा है जिसका उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उद्योगों से जोड़ना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

    Hero Image
    हर गांव में तैनात होंगी उद्यम सखियां। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, संभल। ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग और अध्ययन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अब विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में ‘उद्यम सखी’ की तैनाती की जाएगी। जिले की 670 ग्राम पंचायतों और एक हजार से अधिक गांवों में यह पहल लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें चयनित उद्यम सखियां गांव-गांव जाकर लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, उद्यमिता के लाभ, एमएसएमई के अंतर्गत मिलने वाले अवसरों और छोटे उद्योगों की जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करेंगी।

    यह एक लखपति दीदी का कार्यक्रम है

    सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि शुरुआत में यह सखियां जिले के सभी ब्लॉकों में 126 होंगी। बाद में इन्हें बढ़ाया जाएगा। यह एक लखपति दीदी का कार्यक्रम है। यह कदम खासकर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उद्योगों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    व्यवसाय में तालमेल स्थापित करेंगी उद्यमी सखी

    उद्यम सखी न केवल अध्ययन और व्यवसाय में तालमेल स्थापित करेंगी, बल्कि ग्रामीण परिवेश में उद्यमशीलता को नया आयाम भी देंगी। इसके माध्यम से गांवों में युवाओं और महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सकेगी।

    इसे भी पढ़ें- UP: सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी सरकार, बनाया ये खास प्लान