Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी सरकार, बनाया ये खास प्लान

    उत्तर प्रदेश सरकार सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 121.91 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि अचार पापड़ और अन्य खाद्य सामग्री व्यवसाय को बढ़ाने के लिए महिला उद्यमियों पर खर्च की जाएगी। महिला उद्यमियों को नवीन तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे अपने उत्पादों को बेहतर ढंग से बाजार में बेच सकें।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 13 May 2025 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी सरकार। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर राज्य सरकार ने काम तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत राज्य सरकार ने 121.91 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राशि आचार, पापड़, नमकीन, जैविक उत्पाद और अन्य घरेलू खाद्य सामग्रियों के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए महिला उद्यमियों पर खर्च की जाएगी।

    महिला उद्योगों को दिया जाएगा बढ़ावा

    योजना के तहत अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए महिला उद्यमियों को नवीन तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा और संबंधित मशीनों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे वे स्थानीय उत्पादों को बेहतर पैकेजिंग और ब्रांडिंग के साथ घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पहुंचा सकेंगी।

    राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि में सबसे बड़ा हिस्सा 84.91 करोड़ रुपये महिला उद्यमियों को सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। वहीं व्यावसायिक सेवाओं के लिए 9.50 करोड़, प्रशिक्षण और प्रशासनिक खर्चों के लिए 3.50 करोड़ तथा संयंत्र और मशीनों के लिए 24 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    इसके अतिरिक्त दो अन्य मदों में 2.52 करोड़ और 17.01 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। योजना के तहत सरकार का फोकस सिर्फ आर्थिक निवेश पर नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव पर भी है।

    इसे भी पढ़ें- UP Rent Agreement Rules 2025: फ्लैट-मकान के रेंट एग्रीमेंट के नियमों में हुआ बदलाव, अब योगी सरकार ने की ये व्यवस्था