संभल में सड़क किनारे आग ताप रहे लोगों पर ट्रक पलटा, तीन की मौत
पुलिस का कहना है कि ट्रक के पलटने की वजह का फिलहाल पता नहीं लग सका है, आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
संभल (जेएनएन)। संभल में सर्दी से बचने के लिए कुछ लोगों का सड़क किनारे आग तापना उन्हें महंगा पड़ गया। नखासा थाना क्षेत्र के सिरसी में सर्दी से बचने के लिए सात लोग सड़क किनारे आग ताप रहे थे कि तभी वहां से गुजर रहा ट्रक उन पर पलट गया।
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी के चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: राजधानी में अब बायोमीट्रिक हाजिरी लगाएंगे सफाई कर्मी
पुलिस का कहना है कि ट्रक के पलटने की वजह का फिलहाल पता नहीं लग सका है। आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है वहीं मारे गए लोगों की शिनाख्त में भी पुलिस लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।