संभल में महाशिवरात्रि को लेकर जामा मस्जिद पर बैरिकेडिंग के साथ होगी थ्री लेयर सिक्योरिटी, PAC-RAF भी रहेगी तैनात
जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद सर्वे कराया गया था। इस सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। तीन महीने से मस्जिद में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच ही नमाज अदा की जा रही है। अब महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बैरिकेडिंग कराने के साथ ही थ्री लेअर सुरक्षा व्यवस्था कराई जा रही है।
जागरण संवाददाता, चंदौसी। महाशिवरात्रि पर हर वर्ष संभल में हरिहर मंदिर में शिवसैनिकों द्वारा जलाभिषेक करने का प्रयास किया जाता है। हालांकि, माहौल न बिगड़े, इस नजरिए से पुलिस व प्रशासन की सतर्कता से अभी तक यहां जलाभिषेक नहीं किया जा सका है। अब संभल की जिस जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद सर्वे कराया गया था। इस सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। पिछले तीन महीने से मस्जिद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही नमाज अदा की जा रही है। अब महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर तक कोई न पहुंच सके, इसके लिए बैरिकेडिंग कराने के साथ ही थ्री लेअर सुरक्षा व्यवस्था कराई जा रही है।
बता दें कि 19 नवंबर को आठ लोगों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दावा पेश किया था। इसमें कहा गया था कि हरिहर मंदिर तोड़कर जामा मस्जिद का निर्माण कराया गया है। इसको लेकर अदालत ने सर्वे का आदेश दिया था। उसी दिन सर्वे कराया गया, लेकिन रात होने और भीड़ लगातार बढ़ने के कारण इसे बाद में पूरा करने का निर्णय एडवोकेट कमिश्नर द्वारा लिया गया।
24 नवंबर की सुबह दोनों पक्षों के लोगों के साथ एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव टीम के साथ पहुंच गए थे। सर्वे का विरोध करते हुए भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव, फायरिंग तोड़फोड़ व आगजनी की थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकरी भी घायल हुए थे। करीब सवा करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
मस्जिद वाले रास्तों पर कराई जाएगी बैरिकेंडिंग
हालांकि, अब शहर की स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन संवेदनशीलता को देखते हुए जामा मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ के के जवान तैनात रहेंगे। मस्जिद वाले रास्तों पर बैरिकेंडिंग कराई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वालों को जामा मस्जिद तक नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा दंगों के बाद प्रकाश में आए खग्गू सराय स्थित मंदिर, पातालेश्वर मंदिर, सादातबाड़ी मंदिर व बेरनी स्थित शिवालय पर भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटा गया है। सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।