Kanwar Yatra: स्टेट हाईवे पर वाहनों के लिए बंद, सड़कों पर कांवड़ियों की धूम... रूट डायवर्जन से शहर में जाम
Kanwar Yatra 2025 कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार-बदायूं-बिल्सी स्टेट हाईवे पर वाहनों का संचालन बंद किया गया है। इंदिरा चौक से वाहनों के डायवर्जन से शहर में जाम की स्थिति है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिरों को सजाया गया है।

जागरण संवाददाता, गजरौला। Kanwar Yatra: हरिद्वार से कांवड़ लेकर मंजिल की ओर बढ़ने वाले कांवड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए पुलिस ने हरिद्वार-बदायूं-बिल्सी स्टेट हाईवे पर वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। इंदिरा चौक से वाहन डायवर्ट करने की वजह से चौतरफा जाम के हालात भी बन गए हैं।
दरअसल, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। उसके लिए फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा चल रही है। कल तक कांवड़ियों की भीड़ कम थी लेकिन, रविवार को संख्या बढ़ी है। जनपद अलीगढ़, बदायूं व बुलंदशहर के शिवभक्त बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं।
कांवड़ियों के ठहरने के लिए शिविर लगे
युवा कांवड़िये बड़े-बड़े तिरंगा लेकर चल रहे हैं। सड़क किनारे पर कांवड़ियों के ठहरने के लिए शिविर भी लगे हुए हैं। जहां पर शिव भक्त रुक कर आराम कर रहे हैं और भोजन ग्रहण कर रहे हैं। उधर, कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस ने हरिद्वार बदायूं स्टेट हाईवे पर वाहनों का आवागवन पूरी तरह से बंद कर दिया।
शहर में लगा जाम।
वाहनों को रोकने के लिए इंदिरा चौक पर बैरियर लगे हैं। यहां से वाहनों को बदले हुए मार्गों से निकाला जा रहा है। जिसकी वजह से शहर में भी जाम के हालात बने हुए हैं।
शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों ने तैयारी शुरू
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से कांवड़िए गंगाघाटों का रुख करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन भी कांवड़ियों का आवागमन शुरू होने को लेकर चौकन्ना हो गया। कांवड़ियों के मार्गों और प्रमुख चौराहों पर निगरानी के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का बड़ा महत्व है। इसी महत्व को लेकर संभल जिले से कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट, हरिद्वार आदि गंगाघाटों का रुख कर रहे हैं।
ट्रैक्टर व दूसरे वाहनों से गंगाघाट की तरफ बढ़ रहे कांवड़िये
कांवड़िए ट्रैक्टर ट्राली और दूसरे वाहनों से गंगाघाटों की तरफ बढ़ रहे हैं। गंगाघाटों से कांवड़ में गंगाजल लेकर लौटने के बाद महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाना है। जलाभिषेक के मद्देनजर शिवालयों की रंगाई, पुताई और सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। सूर्यकुंड मंदिर, सिद्धपीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, फत्तेहपुर भाऊ के शिव मंदिर के अलावा दूसरे मंदिरों पर भी महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों के अलावा भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
ये भी पढ़ेंः बिजली चोरी के आरोपों का जवाब नहीं दे पाए संभल के सांसद जिया उर्रहमान बर्क, सात मार्च तक का मिला अल्टीमेटम
ये भी पढ़ेंः UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे पर अखिलेश का 10 का वार, 'होमवर्क पूरा करते जाने की बात कही'
कई मंदिरों पर मेले का आयोजन भी होगा। इसलिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों का खाका भी खींच लिया है। कांवड़ियों के मार्गों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं, निगरानी भी रखी जा रही है।
चौधरी सराय में की गई बैरिकेडिंग
ब्रजघाट और हरिद्वार से लौटने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए शहर में कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। चौधरी सराय चौराहे पर बीच में बैरिकेडिंग कराई गई है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कांवड़ियों को चौराहे से निकलने में कोई परेशानी नहीं हो। जिले के अन्य प्वाइंटों पर भी बैरिकेडिंग करते हुए कांवड़ियों को सुरक्षित निकालने का प्लान बना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।