जिस सरफराज को 8 साल से तलाश रही थी पुलिस, वो सलीम बनकर छिपा था; STF ने गिरफ्तार किया तीर्थयात्रियों की बस लूटने का आरोपी
Sambhal News Update पुलिस को आठ साल से चकमा दे रहा 25 हजार का इनामी लुटेरा सरफराज आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ ही गया। बहजोई से गिरफ्तार सरफराज पर तीर्थयात्रियों की बस में लूटपाट का आरोप है। पुलिस ने उसे उसके किसी साथी से मिलने आते समय दबोचा। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई है।
संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। मेरठ एसटीएफ ने बहजोई से 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है जोकि आठ साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। जिस पर तीर्थ यात्रियों की बस में लूटपाट करने का आरोप है।
बता दें कि बहजोई के काली मंदिर रोड निवासी संजय और अन्य परिवार मार्च 2016 में अयोध्या, चित्रकूट समेत कई स्थानों पर तीर्थ यात्रा के लिए गए थे। 24 मार्च को सभी एक निजी बस के जरिए अपने घर वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी बस इस्लामनगर बहजोई रोड पर बहजोई थाना क्षेत्र के गांव बहापुर पट्टी और मिर्जापुर के बीच एक ईंट भट्ठे के निकट पहुंची थी कि एक स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करते हुए बस को रुकवा लिया था। जिसमें से करीब आधा दर्जन बदमाश सवार थे।
बदमाशाें ने की यात्रियों से लूटपाट, तमंचे से की मारपीट
बदमाशों ने सबसे पहले बस के चालक और हेल्पर को पकड़ते हुए यात्रियों के साथ लूटपाट की थी। पुलिस का दावा है कि एक लाख रुपये से अधिक की लूटपाट के बाद विरोध कर रहे लोगों के साथ तमंचे की बातों से मारपीट की थी। जिसके बाद सभी फरार हो गए थे। हालांकि बहजोई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लुटेरों के विरोध रिपोर्ट दर्ज की थी।
पुलिस ने चार आरोपितों को पहचान करने के बाद भेजा था जेल
स्कार्पियो के नंबर प्लेट के आधार पर पांच लुटेरों की पहचान की थी, जिसमें कर आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके थे। 25 हजार का इनामी सरफराज निवासी पहलवान कॉलोनी हिमायू नगर मेरठ भी फरार चल रहा था, जिसे शनिवार की रात्रि तकरीबन 12:30 बजे बहजोई के रेलवे फाटक के निकट से एसटीएफ मेरठ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया है। जोकि अपने किसी साथी से मिलने आ रहा था, उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया 25 हजार का इनामी है सरफराज
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इसका नाम सरफराज है लेकिन यह मेरठ के हुमायूं नगर में अपना नाम बदलकर सलीम उर्फ शहाबुद्दीन की पहचान से रह रहा था।
ये भी पढ़ेंः दोस्ती, दुष्कर्म और जेल...अब जमानत पर छूटे युवक ने फेसबुक पर पिस्टल संग लगाया स्टेटस; दहशत में आई शिक्षिका
ये भी पढ़ेंः Rampur News: पांच साल की बच्ची के दुष्कर्मी 72 वर्षीय अब्दुल को उम्रकैद, 50 हजार का जुर्माना भी लगाया
सत्यव्रत पुलिस चौकी का लेंटर खुला
संभल : जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी का लेंटर रविवार को खोल दिया गया है। अब यहां पर दूसरी मंजिल का कार्य शुरू होगा। इसके अलावा चौकी परिसर में बिजली के खंबे खड़े कर लाइट भी लगवा दी गई है। नालियां बन रही हैं। इंटरलॉकिंग भी बिछ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।