Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्ती, दुष्कर्म और जेल...अब जमानत पर छूटे युवक ने फेसबुक पर पिस्टल संग लगाया स्टेटस; दहशत में आई शिक्षिका

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:43 AM (IST)

    Amroha News युवक ने फेसबुक पर अलाव तापते हुए वीडियो पोस्ट की जिसमें दो पिस्टल दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट के बाद एक शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि पोस्ट करने वाला दुष्कर्म का आरोपित है और उसे धमकाने के लिए यह स्टेटस लगा रहा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसे शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। नौगावां सादात निवासी युवक ने फेसबुक अकाउंट पर अलाव तापते हुए पोस्ट की है। खास बात यह है कि पोस्ट की गई वीडियो में एक नहीं बल्कि दो पिस्टल दिखाई दे रही हैं।

    इस पोस्ट के बाद एक शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि पोस्ट करने वाला दुष्कर्म का आरोपित है तथा मुझे धमकाने के लिए यह स्टेटस लगाता है। मुझ पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है।

    यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शनिवार को गांव निवासी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की है। जिसमे कई युवक रात में अलाव सेक रहे हैं। इस दौरान एक के बाद एक दो पिस्टल दिखाई देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिस्टल वाली पोस्ट संग लगाया हरियाणवी गाना

    हरियाणवी गाने के साथ लगी इस पिस्टल वाली पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इसी बीच क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में तैनात महिला शिक्षक ने पोस्ट करने वाले युवक पर धमकाने का आरोप लगाया है।

    शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया था

    दरअसल 2023 में आरोपित युवक ने महिला शिक्षक को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया था। उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में शादी से मुकर गया था। लिहाजा पीड़िता ने दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 2023 में ही 45 दिन जेल में रहने के बाद आरोपित जमानत पर छूटा था। अब यह वीडियो पोस्ट होने के बाद पीड़िता दहशत में है।

    पीड़िता ने लगाए धमकी देने के आरोप

    पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित युवक उसे लगातार धमका रहा है। मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहा है। रास्ता रोकता है तथा दूसरे लोगों से भी दबाव बनवा रहा है। कहा कि फेसबुक व वाट्सऐप पर धमकी भरे स्टेटस लगाता है। पीड़िता ने एक महीना पहले थाने में तहरीर भी दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

    पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत, फेसबुक पोस्ट जांच करेंगे

    उधर इस बारे में नौगावां सादात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाने पर कोई शिकायत नहीं है। फेसबुक पोस्ट की जांच की जाएगी। साथ ही पीड़ित महिला तहरीर देती हैं तो अग्रिम कार्रवाई करेंगे। 

    ये भी पढ़ेंः मंदिर में शादी, सुहागरात से पहले घर छोड़ रुपये लेकर भागी... नई नवेली दुल्हन के कारनामे से घरवाले हैरान

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: जुगाड़ से बनी टमटम पर 700 KM का सफर... वृंदावन से महाकुंभ पहुंचा पूरा परिवार

    दो जगह हुई शादी झोलाछाप ने तुड़वाई, प्राथमिकी

    गांव की युवती झोलाछाप से दवाई लेने गई थी तो उसे बेहोश कर क्लिनिक पर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। उन्हें प्रसारित करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। स्वजन ने शादी की तो झोलाछाप ने वहां से तलाक करा दिया। दूसरी जगह से भी विवाहिता को पति ने तलाक दिया। अब झोलाछाप फिर से उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।