Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: जुगाड़ से बनी टमटम पर 700 KM का सफर... वृंदावन से महाकुंभ पहुंचा पूरा परिवार

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 09:12 AM (IST)

    Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 में एक परिवार ने जुगाड़ से बनी टमटम पर 700 किलोमीटर का सफर तय किया। वृंदावन से महाकुंभ पहुंचे इस परिवार ने अपनी अनोखी यात्रा के बारे में बताया। वृंदावन के इस परिवार ने प्रयागराज पहुंचकर लंबी दूरी की यात्रा को पूरा किया और महाकुंभ में डुबकी लगाई। महाकुंभ में लोग जहां ट्रेन बस और अपने वाहनों से आ रहे हैं।

    Hero Image
    बाइक से टमटम बनाकर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा वृंदावन का परिवार।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। आस्था के सब से बड़े मेले में दुनियाभर से लोग आ रहे हैं। कोई ट्रेन से तो कोई बस, टेंपो या फिर हवाई जहाज से आ रहा है। ऐसे लोग भी हैं जो जुगाड़ कर के जैसे तैसे लंबी दूरी तय कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक परिवार शनिवार को दिखाई दिया। वह वृंदावन से आया है। उपक्रम करते हुए बाइक में एक ट्राली जोड़ी। उसे टमटम का स्वरूप दिया फिर 700 किलोमीटर का लंबा फासला तय किया। इस टमटम पर कुल 10 लोग सवार हुए। सभी संगम स्नान के आकांक्षी हैं।

    महाकुंभ की आभा देखने को लालसा हो रही हावी

    वृंदावन से आए कन्हैया ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी तैयार करने से लेकर यहां आने तक महाकुंभ की आभा को देखने की लालसा हावी रही। रास्ते में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। अब मेला क्षेत्र का भ्रमण कर पूरा आनंद ले रहे हैं। संगम में डुबकी भी लगा चुके हैं। पूरा परिवार खुश है। दुनिया के सब से बड़े मेले में आए हैं। कहते हैं यदि ऐसी व्यवस्था न की होती तो शायद सब एक साथ न आ पाते। मेले की पूरी व्यवस्था अच्छी है।

    महाकुंभ में स्नान के बाद जल चढ़ाती श्रद्धालु।

    श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए

    महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें 12 हजार लोग अब तक राशन ले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। लगभग 35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल कराए जा चुके हैं तो साढ़े तीन हजार नए कनेक्शन भी जारी किए गए हैं। मेला में पांच हजार गैस सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से रिफिल करने का काम किया जा रहा है। महाकुंभ नगर के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि प्रतिदिन पांच हजार गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: सात फीट लंबी कद-काठी वाले 'मस्कुलर बाबा...कुंभ मेले में छाए रूस के 'गिरि महाराज'

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: 'राहुल और प्रियंका भी डुबकी लगाने आएंगे', रवि किशन के 'शिव तांडव स्तोत्र' से गंगा पंडाल में बही स्वर लहरी

    आटा पांच रुपये और चावल छह रुपये प्रति किलो

    जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया, कि लोगों के लिए आटा पांच रुपये और चावल छह रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां श्रद्धालु उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।

    मेला में अखाड़ों, कल्पवासियों और संस्थाओं को गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में एजेंसियां गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही हैं।