मंदिर में शादी, सुहागरात से पहले घर छोड़ रुपये लेकर भागी... नई नवेली दुल्हन के कारनामे से घरवाले हैरान
Badaun News पटना देवकली मंदिर में हुई शादी के बाद दुल्हन डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गई। दुल्हन के साथ आई एक महिला को दूल्हे के परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को युवक ने बताया कि उसे एक कॉल आया था कि शादी करनी है तो आज ही रुपये का इंतजाम कर लो।

संसू, उसावां/बदायूं। थाना क्षेत्र में एक नई नवेली दुल्हन युवक को डेढ़ लाख का चूना लगाकर भाग गई लेकिन उसके परिवार वालों ने दुल्हन के साथ आई महिला को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर निवासी रमनपाल का कहना है कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर हरदोई की एक महिला की कॉल आई थी। उसने कहा था कि अगर तुम शादी करना चाहो तो उसकी बहन की एक लड़की शादी लायक है। वह आज ही उसे लाकर उसकी शादी करवा देगी। इसके लिए उसे डेढ़ लाख रुपये खर्च करने होंगे।
युवक ने रुपये की व्यवस्था की और पहुंच गया मंदिर
युवक ने डेढ़ लाख रुपये की व्यवस्था कर ली और अपने परिवार के साथ पटना देवकली मंदिर पर पहुंच गया। वहीं महिला लड़की को लेकर आ गई और उसे रुपये लेकर उसकी शादी करा दी। शाम को वह उन्हें अपने घर ले आया। रात करीब एक बजे दुल्हन शौच जाने के बहाने घर से निकल गई और एक बाइक पर बैठकर भाग गई।
युवक के परिवार वालों ने साथ आई महिला को पकड़ लिया। उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। रमनपाल ने दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने जांचकर मामले की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गुलफाम की पत्नी।
एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह करने वाले गुलफाम की पत्नी गिरफ्तार
एसएसपी कार्यालय में एक जनवरी को आत्मदाह करने वाले गुलफाम के स्वजन शुक्रवार को एसएसपी से मिले थे। उन्होंने फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी। एसएसपी ने तीन दिन का समय दिया था। एसएसपी के निर्देश के बाद टीमें लगीं तो अगले ही दिन शनिवार को पुलिस ने गुलफाम की पत्नी सनोबर को गिरफ्तार कर लिया।
एक जनवरी को की थी आत्मदाह की कोशिश
शहर के नई सराय निवासी गुलफाम ने एक जनवरी को ससुराल और पुलिस से प्राड़ित होकर एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की थी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसने 12 जनवरी को बरेली के एक मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया था। इससे पहले पुलिस ने उसकी पत्नी सनोबर समेत दस लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली थी। जिसमें अब तक पांच आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा तत्कालीन शहर कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश सिंह को निलंबित व सीओ को बिसौली भेजा जा चुका है। शुक्रवार को गुलफाम के स्वजन एसएसपी से मिले थे। उन्होंने ने कहा था कि पांच आरेापित अब भी फरार है। जिसमें गुलफाम की पत्नी भी है।
ये भी पढ़ेंः मथुरा में कड़ाके की सर्दी का कहर, ठंड से तीन लोगों की मौत! दो दिन में दिखे तीखे तेवर से कंपकंपी छूटी
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: दो दिन और कोहरे का असर... फिर बदलाव, मौनी अमावस्या तक कैसा रहेगा मौसम; देखें अपडेट
पत्नी को जेल भेजा दिया
एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने उन्हें तीन दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ गुलफाम की पत्नी सनोबर की तलाश में जुट गए। शनिवार को उसे नई सराय के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर लिखापढ़ी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।