Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घरों पर मौजूद लोग भी SIR में अनुपस्थित, मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो संभल डीएम ने कराई क्रॉस-चेकिंग

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 09:06 AM (IST)

    संभल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कई विसंगतियां सामने आई हैं। घर पर मौजूद मतदाताओं को भी अनुपस्थित दर्शाया गया है, जिससे उनके न ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    SIR में लगे बीएलओ के काम का वेरिफिकेशन कर रहे पुलिसकर्मी

    सौरव प्रजापति, संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के सोनू ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्र भरा, लेकिन उन्हें अनुपस्थित दर्शा दिया गया। यहीं की कविता, अमर पाल, रूबी और प्रेमवती को घर पर मौजूद होने के बावजूद अनुपस्थित दिखाया गया है।

    जनपद में घर में मौजूद लोगों को एसआईआर में अनुपस्थित दर्शाने के ऐसे ही कई और मामले सामने आए हैं। कई बूथों पर 40 प्रतिशत तक मतदाताओं के नाम काटने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने पुलिसकर्मियों से क्रास चेकिंग कराने की पहल की है।

    बीट सिपाहियों से ऐसे बूथों की जानकारी कराई जा रही है, जहां 20 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। चेकिंग में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की लापरवाही सामने आ रही है। कई बीएलओ ने मतदाताओं से संपर्क ही नहीं किया। एसआईआर के तहत 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए गए थे।

    छह जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित होनी है। सात जनवरी से दावे-आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा। जिले में 15.70 लाख मतदाताओं में से 3.19 लाख यानी करीब 20 प्रतिशत गणना प्रपत्र नहीं भरे गए हैं। कई बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता अनुपस्थित दर्शाए गए हैं। कुछ शिकायतें ऐसी भी मिलीं, जिनमें लोगों ने गणना प्रपत्र भरने की बात कही, लेकिन उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है।

    मतदाता सूची में पारदर्शिता लाने के लिए डीएम डॉ. पैंसिया ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से सहयोग मांगा। इसके बाद बीट सिपाहियों से सत्यापन कराने पर सहमति बनी। क्रास चेकिंग के बाद रिपोर्ट एसपी के माध्यम से डीएम तक जाएगी। फिर मतदाता सूची को संशोधित कराया जाएगा। 

    जिले की स्थिति

    • जिले में एसआईआर प्रक्रिया के तहत 12,51,284 प्रपत्र जमा किए गए हैं।
    • 1,07,958 प्रपत्र बिना मैपिंग की श्रेणी में हैं।
    • 80,640 मतदाता अनुपस्थित और 1,23,110 विस्थापित दिखाए गए।
    • 58,107 मृतक, डुप्लीकेट में 33,437 और 23,742 अन्य श्रेणी में दर्ज किए गए हैं।
    • सभी श्रेणियों को मिलाकर 3,19,022 नाम कटेंगे।

    कई बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने पर क्रास चेकिंग की जरूरत महसूस की गई। बीट सिपाही घर-घर जाकर बीएलओ स्तर पर गणना प्रपत्रों में दर्ज स्थिति की जांच कर रहे हैं। मतदाताओं के अभिलेखों की भी जांच की जा रही है।

    एसआईआर के दौरान मतदाता सूची की शुद्धता सर्वोपरि है। इसी उद्देश्य से बीएलओ के कार्य की पुलिस के माध्यम से क्रास चेकिंग कराई जा रही है। जिले में संभल और असमोली विधानसभा क्षेत्र के करीब 25 बूथों पर अधिक फोकस किया गया है। यहां 40 प्रतिशत तक मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं। क्रास चेकिंग में अंतर सामने आ रहा है। गलतियों को ठीक किया जाएगा।

    -डॉ. राजेंद्र पैंसिया, जिला निर्वाचन अधिकारी

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में एसआईआर से पहले मतदाता सूची दुरुस्त करने की तैयारी, पुनरीक्षण शुरू

    यह भी पढ़ें- संभल में बने 11000 मकान-दुकान पालिका के रिकॉर्ड से बाहर, सर्वे में सामने आया सच