UP News: संभल हिंसा जांच आयोग फिर पहुंचा शहर, दर्ज होंगे DM-SP के बयान
Sambhal violence News Update संभल में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गुरुवार को एक बार फिर शहर पहुंचा है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। इनके अलावा जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली के पहुंचने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित किया गया तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गुरुवार एक बार फिर शहर में पहुंच गया है। जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। इनके अलावा जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली के पहुंचाने की उम्मीद है।
बता दें कि 24 नवंबर हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और तीस से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए थे। फिर शासन स्तर से तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था। जिसमें रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी एके जैन व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हैं।
हिंसा के बाद एक दिसंबर को आयोग के सदस्यों ने शहर में पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली थी और जहां-जहां घटना हुई थी वहां का मुआयना किया था। फिर 21 जनवरी को यह टीम पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें- संभल की सुरक्षा व्यवस्था और होगी मजबूत, हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा की कुर्क जमीन पर बनेगी पुलिस चौकी
आयोग के सदस्यों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों सहित शहर के 51 लोगों के लिखित बयान दर्ज किए थे। अब तीसरी बार फिर टीम शहर में आई है।
संभल हिंसा से यूपी में मचा था हड़कंप। जागरण
संभल में शाकिर साठा की कुर्क जमीन पर खुलेगी पुलिस चौकी
हिंसा के बाद संभल की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है। हिंसा के मास्टर माइंड अंतरराष्ट्रीय आटो लिफ्टर शाकिर साठा की कुर्क तीन सौ गज भूमि पर अब पुलिस चौकी खोली जाएगी। राजस्व विभाग के कब्जे वाली इस भूमि को पुलिस विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इधर, जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी पर स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।
उप निरीक्षक आशीष कुमार तोमर पहले चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। उनके साथ चार सिपाही और दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। भवन तैयार होने तक यह कोतवाली से काम करेंगे। खग्गू सराय और दीपा सराय में भी सप्ताहभर में पुलिस चौकी का निर्माण शुरू होने की संभावना है। मुस्लिम बहुल दोनों मुहल्ले संवेदनशील हैं। यहां सरकारी भूमि पर पुलिस चौकी भवन बनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- कहीं खनन माफिया ले गए मिट्टी तो किसी जमीन पर भी काट दिए पट्टे... संभल में अपने ही स्मारकों को भूला ASI
जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में 24 नवंबर, 2024 को संभल में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई। हिंसा की साजिश दुबई में बैठे शाकिर साठा ने अपने गुर्गों के माध्यम से रची थी। साठा चोरी के वाहनों और विदेशी असलहों को विभिन्न राज्यों और नेपाल सप्लाई करता है। उस पर संभल और विभिन्न राज्यों में 54 मुकदमे हैं।
2012 में फरार होने पर उसकी हिंदूपुरा खेड़ा में तीन सौ गज भूमि कुर्क की गई थी। उस भूमि के पास फिलहाल पुलिस चेक पोस्ट है। अब चौकी बनाने का निर्णय लिया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस चौकी खोली जा रही हैं। शारिक साठा की कुर्क भूमि जल्द ही पुलिस विभाग को मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।