Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल की सुरक्षा व्यवस्था और होगी मजबूत, हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा की कुर्क जमीन पर बनेगी पुलिस चौकी

    संभल हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस चौकियां खोली जा रही हैं। हिंसा के मास्टरमाइंड शाकिर साठा की कुर्क तीन सौ गज भूमि में पुलिस चौकी बनाई जाएगी। जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी पर स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। खग्गू सराय और दीपा सराय में भी सप्ताह भर में पुलिस चौकी का निर्माण शुरू होने की संभावना है।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 29 Jan 2025 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    आरोपी साठा की कुर्क की गई जमीन पर चौकी बनेगी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, संभल। हिंसा के बाद संभल की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है। हिंसा के मास्टर माइंड अंतर्राष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शाकिर साठा की कुर्क तीन सौ गज भूमि में अब पुलिस चौकी खोली जाएगी। राजस्व विभाग के कब्जे वाली इस भूमि को पुलिस विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन सत्यव्रत पुलिस चौकी पर स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। उप निरीक्षक आशीष कुमार तोमर पहले चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। उनके साथ चार सिपाही और दो प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है। भवन तैयार होने तक यह कोतवाली से काम करेंगे।

    खग्गू सराय और दीपा सराय में भी सप्ताह भर में पुलिस चौकी का निर्माण शुरू होने की संभावना है। मुस्लिम बहुल दोनों मोहल्ले संवेदनशील हैं। यहां सरकारी भूमि पर पुलिस चौकी भवन बनाया जाएगा। जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में 24 नवंबर, 2024 को संभल में हिंसा भड़क गई थी। इसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि, 30 से अधिक अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गए।

    हिंसा की साजिश दुबई में बैठे शाकिर साठा ने अपने गुर्गों के माध्यम से रची थी। पुलिस उसके गुर्गे मुल्ला अफरोज और वारिस को जेल भेज चुकी है। साठा चोरी के वाहनों और विदेशी असलाहों को विभिन्न राज्यों और नेपाल सप्लाई करता है। उस पर संभल और विभिन्न राज्यों में 54 मुकदमे हैं। 2012 में फरार होने पर उसकी हिंदूपुरा खेड़ा में तीन सौ गज भूमि कुर्क की गई थी।

    उस भूमि के पास फिलहाल पुलिस चैक पोस्ट है। अब चौकी बनाने का निर्णय लिया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस चौकी खोली जा रही हैं। शारिक साठा की कुर्क भूमि जल्द ही पुलिस विभाग को मिल जाएगी।

    गुरुवार को आएगा न्यायिक जांच आयोग

    हिंसा के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गुरुवार को फिर आ रहा है। इससे पहले आयोग एक दिसंबर और 21 जनवरी को भी दौरा कर चुका है। सेवानिवृत्त जज देवेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित आयोग में सेवानिवृत्त आईपीएस एके जैन और सेवानिवृत्त आइएएस अमित मोहन प्रसाद सदस्य हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के अनुसार आयोग के तीसरे दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

    41 आरोपितों की जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार को

    हिंसा के 41 आरोपितों की जमानत अर्जी पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्भय नारायण राय की कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। इसके अलावा तीन आरोपितों की जमानत पर 31 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। इनमें पुलिस पर पथराव करने की आरोपित रुकैया और फरहाना भी शामिल हैं। 46 आरोपितों की जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई हैं। दो की अर्जी कोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी हैं।

    इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल हिंसा के आरोपि‍यों की जमानत पर सुनवाई आज, अब तक 73 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल