Sambhal News: थाने वाली मस्जिद की दुकानों का SDM ने लिया जायजा, अभिलेख तलब
संभल में थाना मस्जिद की 12 दुकानों का एसडीएम वंदना मिश्रा ने निरीक्षण किया। दुकानों के सड़क की तरफ बढ़े होने का अंदेशा है। प्रशासन ने दुकानों के अभिलेख तलब किए हैं। नियमानुसार दुकानें नहीं मिलीं तो कार्रवाई होगी। जामा मस्जिद के पास तीन जर्जर दुकानें तोड़ी गईं। बहजोई मार्ग पर पाप मोचन तीर्थ की कब्जाई जमीन को भी खाली कराया गया।

जागरण संवाददाता, संभल। एसडीएम वंदना मिश्रा ने कोतवाली के सामने स्थित थाना मस्जिद की 12 दुकानों का निरीक्षण किया है। इस दौरान मस्जिद की दुकानों सड़क की तरफ को बढ़ी होने का अंदेशा है। प्रशासन ने इन दुकानों के अभिलेख उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। अगर, नियमानुसार दुकान नहीं मिलीं तो फिर अग्रिम कार्रवाई होगी।
रविवार को एसडीएम व तहसीलदार के साथ नगर पालिका की टीम मुख्य बाजार में पहुंची। यहां पर थाने वाली मस्जिद की 12 दुकानों का एरिया सड़क की तरफ की अधिक है। जिसकी वजह से सड़क भी संकरी हो गई है। एसडीएम ने मौका का जायजा लेकर दुकानदारों से जानकारी की है।
मस्जिद के प्रबंधक ने एसडीएम को जानकारी देता हुआ बताया कि इन दुकानों का 1944 में वक्फ हुआ था। जिसका वक्फ नंबर 388 है। प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में चेक किया तो उसमें संबंधित नंबर पर वक्फ की जमीन दर्ज नहीं है।
इसे भी पढ़ें- गैरों ने बेच डाली बावड़ी की जमीन, नाम रखा मुगल कॉलोनी...,पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय
मस्जिद के प्रबंधक ने बताया वक्फ के कागजात लखनऊ स्थित वक्फ बोर्ड में मौजूद हैं। एसडीएम ने नगर पालिका प्रशासन से भी इस दुकानों की टैक्स रशीद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
संभल कोतवाली के सामने रखे खोखे हटाते नगरपालिका कर्मचारी। जागरण
जामा मस्जिद के पास तोड़ी गईं जर्जर दुकानें
जामा मस्जिद के पास में बनी तीन जर्जर दुकानों को प्रशासन ने तोड़वा दिया है। इन दुकानों की वजह से हादसे का खतरा बना हुआ था। कार्रवाई के दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा और मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट भी मौजूद रहे। यहां के बाद बहजोई मार्ग पर पाप मोचन तीर्थ की कब्जाई गई जमीन को भी खाली करवाने के लिए बुलडोजर चलवाया गया।
कोतवाली के सामने भी अतिक्रमण हटा है। जामा मस्जिद के पास डाकखाने के सामने मस्जिद कमेटी की तीन जर्जर दुकानें थीं। इन पर लिंटर नहीं है लेकिन, चारों तरफ से दीवार हैं। एसडीएम ने इन दुकानों को तुड़वाने के लिए जामा मस्जिद कमेटी से कहा था मगर, कोई संज्ञान नहीं लेने पर शनिवार को एसडीएम ने फिर मौके पर पहुंचकर इन दुकानों के बारे में कहा तो मस्जिद कमेटी के सदर ने स्वयं मौजूद रहकर इन दुकानों को मजदूरों से तुड़वाकर मलवा हटवाया।
मस्जिद के सदर ने बताया कि इस संबंध में नोटिस नहीं मिला था। सिर्फ मौखिक आदेश पर दुकानों को तुड़वाया गया है। उधर, बहजोई मार्ग पर एक दिन पहले डीएम-एसपी ने पाप मोचन तीर्थ का निरीक्षण कर कब्जाई हुई जमीन को खाली करवाने के निर्देश दिए थे।
संभल के तिवारी सराय में अतिक्रमण पर चलता बुलडोजर। जागरण
इसे भी पढ़ें- बावड़ी की खोदाई के लिए अब टूट रहा मकान! गृहस्वामी खुद हथौड़े से तोड़ रहे ईंटें; DM ने दिए आदेश
शनिवार को वहां पर एसडीएम की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर लगभग तीन बीघा तीर्थ की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया है। यहां के अलावा कोतवाली के सामने कूप की भूमि पर कब्जा कर लगी दुकान को भी हटवाया गया है।
एसडीएम ने बताया कि जामा मस्जिद के पास जर्जर दुकानों को हटाया गया है। पाप मोचन तीर्थ की भूमि पर भी बुलडोजर चला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।