Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावड़ी की खोदाई के लिए अब टूट रहा मकान! गृहस्वामी खुद हथौड़े से तोड़ रहे ईंटें; DM ने दिए आदेश

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:18 PM (IST)

    लक्ष्मणगंज स्थित ऐतिहासिक बावड़ी पर टिनशेड लगाने और अतिक्रमण हटाने के डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया के निर्देश के बावजूद शनिवार को कोई काम नहीं हुआ। मकान स्वामी ने अतिक्रमण वाले हिस्से को खुद तोड़ना शुरू किया। शाम को एसडीएम निधि पटेल ने निरीक्षण किया लेकिन नगर पालिका की टीम नदारद रही। टिनशेड न लगाने से लोगों में नाराजगी है। काम अब सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी परिसर में आ रहे मकान को स्वंय तोड़ते हुए। जागरण

    संवाद सहयोगी, चंदौसी। नगर के लक्ष्मणगंज स्थित ऐतिहासिक बावड़ी पर टिनशेड लगाने और अतिक्रमण हटाने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए जाने के बाद भी शनिवार को काम बंद रहा। वहीं मकान से सामान हटाकर दोपहर को स्वामी ने मकान तोड़ना शुरु कर दिया। शाम को एसडीएम ने बावड़ी पर जाकर निरीक्षण किया। नगर पालिका की टीम पूरे दिन मौके पर नहीं पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैसिया ने शुक्रवार की देर शाम बावड़ी का निरीक्षण किया था, उन्होंने नगर पालिका ईओ कृष्ण कु़मार सोनकर को बावड़ी को टिन शेड से कवर्ड करने और बावड़ी पर किए गए अतिक्रमण वाले मकान को तोड़ने के निर्देश दिए थे। जिस पर मकान स्वामी ने खुद ही अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ने की बात कहीं थी, लेकिन शनिवार की सुबह नगर पालिका टीम बावड़ी पर नहीं पहुंची।

    चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी परिसर में आ रहे मकान को स्वंय तोड़ते हुए। जागरण

    अपना मकान तोड़ रहे...

    अतिक्रमण वाला मकान स्वामी अपने सामान को निकालने में जुटे गए थे, दोपहर लगभग तीन बजे करीब मकान स्वामी ने अपना मकान तोड़ना शुरु कर दिया। शाम को एसडीएम निधि पटेल के साथ लेखपाल दानवीर व नगर पालिका से सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और टूटते मकान की वीडियो ग्राफी की गई।

    चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी परिसर में आ रहे मकान को स्वंय तोड़ते हुए। जागरण

    शाम तक नगर पालिका की टीम बावड़ी को कवड़ करने के लिए टिनशेड लगाने के लिए कार्य शुरु करने नहीं पहुंची। बुलडोजर ने पहुंचकर बावड़ी परिसर से मिट्टी हटाने का काम शुरु कर दिया। टिनशेड से बावड़ी को कवड़ न करने को लेकर शहर के लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

    उनका कहना है कि जिलाधिकारी के आदेशों को समय पर अमल में नहीं लाया जा रहा, जिससे नगर पालिका की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं। फिलहाल, बावड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

    क्या बोले ईओ कृष्ण कुमार सोनकर? 

    ईओ कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बावड़ी पर टिनशेड लगाने को लेकर पालिकाध्यक्ष से बात की है शीघ्र ही काम शुरु करा दिया जाएगा। रविवार को भी काम बंद रहेगा। अब सोमवार को काम शुरू होने की उम्मीद है।

    ये भी पढे़ं - 

    संभल में SDM ने चलवाया बुलडोजर, जामा मस्जिद के पास में बनी दुकाने तोड़ीं; 3 बीघा भूमि को कराया कब्जा मुक्त