Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: गैरों ने बेच डाली बावड़ी की जमीन, नाम रखा मुगल कॉलोनी...,पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:53 AM (IST)

    Sambhal Bavadi Latest News In Hindi संभल में बावड़ी की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। कई लोगों ने कब्जा कर जमीन का बैनामा करा दिया। अधिकारियों को बावड़ी के आसपास 114 प्लाट बेचे जाने की जानकारी मिली है। इन्हें अधिकांश मुस्लिमों ने ही खरीदा और नाम भी बदलकर मुगल कॉलोनी रख दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Sambhal News: चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर शुरू हुआ निर्माण कार्य। जागरण

    ओमप्रकाश शंखधार, जागरण, चंदौसी (संभल)। Sambhal News: लक्ष्मणगंज में बावड़ी निकलने के बाद जमीन बेचने का नया मामला सामने आया है। कई लोगों ने कब्जा कर जमीन का बैनामा करा दिया। इसमें फर्जी वसीयत को भी आधार बनाया गया।

    अधिकारियों को बावड़ी के आसपास 114 प्लाट बेचे जाने की जानकारी मिली है। इन्हें अधिकांश मुस्लिमों ने ही खरीदा और नाम भी बदलकर मुगल कालोनी रख दिया।

    शनिवार को बावड़ी के ऊपर मकान बनाने वाले यूसुफ की पत्नी गुलनाज बी ने प्लाट बेचने वाली आमना बेगम व उसके पति जहीरउद्दीन सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने व परिवार को जान से माने की धमकी देने की तीन पेज की तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है। कॉलोनी का नाम मुगल कॉलोनी रखे जाने की जानकारी के बाद पुलिस व खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है।

    190 वर्गमीटर क्षेत्र पर कब्जा

    लक्ष्मणगंज में बावड़ी के अलावा उसके आसपास करीब 28 बीघा जमीन थी। वर्तमान में 400 वर्ग मीटर की बावड़ी के 190 वर्गमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया गया। उसके आसपास भूमि पर भी कब्जा कर मकान बनवा लिए गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी जुटाई, तो पता चला कुछ भूमाफिया ने अपना मालिकाना हक बताकर प्लॉटिंग की है। उन्होंने फर्जी वसीयत का भी सहारा लिया है।

    बावड़ी की दीवार पर बना मकान।

    दो बड़े ग्रुप भी शामिल

    गुलनाज ने तहरीर में ऐसे नेटवर्क की ओर से इशारा किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2010 में अमाना बेगम से रजिस्ट्री कराई। अधिकारियों को उन्होंने वसीयत व कुछ लोगों के बारे में भी जानकारी दी है। बेचने वालों में दो बड़े ग्रुप भी शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें एक बदायूं का भी ग्रुप था। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक पहले भूमि पर मालिकाना हक बताने वाले दो लोग थे। इसके बाद संख्या बढ़ती गई। एक बड़े प्रापर्टी डीलर ने पूरी भूमि का सौदा किया। फिर अन्य लोगों से मिलकर प्लाटिंग कर उसे बेचा। बैनामे भी अलग-अलग लोगों ने कराए हैं।

    किसी ऐतिहासिक इमारत, सरकारी या अन्य किसी की निजी जमीन पर पर कब्जा किया गया है तो उसे हटाना ही पड़ेगा। नहीं हटाया तो बलपूर्वक हटाया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। − डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया

    गृहस्वामी ने खुद तोड़ना शुरू किया अतिक्रमण

    चंदौसी की ऐतिहासिक बावड़ी की दीवार पर बने मकान के स्वामी ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। शनिवार की रात प्रशासन ने इस मकान के ऊपर के हिस्से को तोड़ना शुरू किया था। रविवार को मकान स्वामी यूसुफ की पत्नी गुलनाज का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें वह रोते हुए कह रही हैं कि अब बेटे कैसे मकान बनाएंगे। हालांकि, डीएम उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का आश्वासन दे चुके हैं।

    ये भी पढ़ेंः गोल्ड डायमंड होटल के रूम में रंगरेलियां मनाते मिले युवक-युवतियां, एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने लड़कों को भेजा जेल

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: रहें सावधान! यूपी के 28 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, बढ़ेगी सर्दी

    नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद बावड़ी पर टिनशेड लगाने को लेकर पालिकाध्यक्ष से बात की है, शीघ्र ही काम शुरु करा दिया जाएगा। अब सोमवार को काम शुरू होने की उम्मीद है।