Sambhal News: मस्जिदों में तेज आवाज में बजाया लाउडस्पीकर, नियम तोड़ने पर दो इमामों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संभल के थाना बहजोई पुलिस ने दो इमामों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन पर आरोप है कि उन्होंने शांति व्यवस्था भंग करने और मानकों के विपरीत तेज आवाज में ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, संभल। थाना बहजोई पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने और मानकों के विपरीत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में दो इमामों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पहली घटना में 21 जनवरी 2025 को कलक्ट्रेट चौकी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार ने कुरेशियान मस्जिद के पास गश्त के दौरान पाया कि इमाम आले नवी मस्जिद के लाउडस्पीकर को अत्यधिक तेज आवाज में बजा रहे थे, जबकि पूर्व में उन्हें इसे कम आवाज में बजाने की कई बार हिदायत दी गई थी।
.jpg)
दूसरी घटना ईदगाह मस्जिद की है, जहां इमाम रिहान निवासी शाहजहांपुर वर्तमान में ईदगाह मस्जिद, बहजोई में तैनात, ने भी इसी तरह तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की हिदायत का उल्लंघन किया।
दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 223 और 293 बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे कृत्य क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बाधित करते हैं और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर बाबई में मंगलवार को पकौड़ी विक्रेता के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा और प्राथमिकी दर्ज करके चालान कर दिया।
थाना बनियाठेर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मुहम्मदपुर बाबई में मंगलवार की शाम चार बजे पकौड़ी विक्रेता रितिक शर्मा पुत्र मस्तान शर्मा से विल्केश से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर व्यक्ति ने पकौड़ी वाले के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, उसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग में चालान कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।