Bulldozer Action: संभल की जामा मस्जिद पर फिर पहुंचा बुलडोजर, देखते ही SDM को मिलाया फोन; कही ये बात
संभल में जामा मस्जिद के पास जर्जर दुकानों का मलबा हटाने पहुंचे नगर पालिका के बुलडोजर को मस्जिद कमेटी ने रोक दिया। कमेटी ने दावा किया कि मलबा मस्जिद की संपत्ति है और इसे स्वयं हटाएंगे। वहीं रामपुर में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी 23 अवैध दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। नोटिस के बाद भी दुकानें खाली न करने पर कार्रवाई हुई।

जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद की जर्जर तीन दुकानों को तोड़वाने के बाद मौके पर पड़े मलबे को हटाने के लिए नगर पालिका का बुलडोजर पहुंच गया। बुलडोजर चलता देखकर जामा मस्जिद के सदर मौके पर आए और बुलडोजर रुकवाते हुए एसडीएम को फोन किया। फिर उन्होंने मलबा स्वयं हटवाने की बात कही।
बता दें कि नगर के मुहल्ला कोट पूर्वी स्थित शाही जामा मस्जिद के निकट तीन जर्जर दुकानों को एक सप्ताह पहले एसडीएम के मौखिक आदेश पर जामा मस्जिद की कमेटी द्वारा तुड़वा दिया गया था। ताकि इन दुकानों के गिरने से कोई हादसा ना हो सके।
दुकानों के मलबे को हटाने पहुंचा बुलडोजर
दुकान तुड़वाने के बाद उनका मलबा अभी भी मौके पर ही पड़ा था। इस क्रम में मंगलवार को मलबे को बुलडोजर से हटाकर साफ सफाई कराई जा रही थी कि जामा मस्जिद कमेटी सदर जफर अली एडवोकेट मौके पर पहुंच गए और नगर पालिका परिषद के बुलडोजर से मलबे के हटाने के कार्य को रोक दिया। उन्होंने फोन पर एसडीएम से बात की।
सदर ने बताया कि एसडीएम के मौखिक निर्देश पर जर्जर दुकानों को तोड़ा था, इस तरह से मलबे को हटाना सही नहीं है। क्योंकि दुकान जामा मस्जिद की है। बैनामें से हम मालिक हैं और यह मलबा भी हमारा है। हमने इस काम को रुकवाया है। ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया मलबा हटाने के लिए कहा गया था, ताकि वहां पर साफ सफाई हो सके।
23 दुकानों पर चला बुलडोजर, कब्जामुक्त कराई जमीन
वहीं दूसरी ओर, रामपुर में मिलक के कब्रिस्तान के सामने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनी 23 पक्की दुकानों को बुलडोजर बैकहो लोडर से गिरा दिया गया। दुकान तोड़े जाने का दुकानदारों ने विरोध जताया। लेकिन अधिकारी कार्रवाई करते रहे। आधे घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
नगर के तीन बत्ती चौराहे से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान की अंजुमन दारुल उलूम मार्केट थी। मार्केट में कुल 23 दुकानें थीं। कुछ दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मार्केट पहुंचे थे। उन्होंने दुकानदारों को बताया था कि दुकान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी हुई हैं। उन्होंने दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान खाली करने का आदेश दिया था।
सोमवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर उमामा रहमानी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, उपजिला अधिकारी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी अपने साथ पुलिस फोर्स लेकर मार्केट पहुंचे। नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम ट्रैक्टर ट्राली और दो बुलडोजर लेकर पहुंची।
उन्हें देखते ही दुकानदारों में खलबली मच गई। विरोध करने लगे। अधिकारियों ने उन्हें कुछ वक्त देकर दुकानों से अपना सामान बाहर निकालने के लिए कहा। इसके बाद दुकानदार अपनी दुकानों से सामान निकालकर उसे ठेले पर रखकर ले गए। दुकानदारों के द्वारा दुकान खाली करने के बाद दोनों बुलडोजर से दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। मौ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।