Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: 46 साल पुराना मंदिर मिलने के बाद अब 22 कुओं का तलाश, दूसरे कुएं की खुदाई शुरू

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 11:56 AM (IST)

    Sambhal News जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया के अनुसार संभल में 68 तीर्थ और 21 कूप और 52 सराय बताए गए हैं। मंदिर के पास ही एक बने एक चबूतरा के नीचे कुआं होने की जानकारी हुई तो इसकी खोदाई कराई गई। वहीं सपा विधायक के आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर एजेंटी तिराहा के नजदीक स्थित एक खोखे के पीछे कुआं दिखाई दिया है।

    Hero Image
    Sambhal News: संभल में मंदिर के पास निकला कुआं और मंदिर का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, संभल। Sambhal News: तहसील क्षेत्र में सूख चुके तालाब और शहर में जिन कुओं को पाटकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया, उन्हें कब्जा मुक्त कराकर पुनर्जीवित किया जाएगा। वाटर हार्वेस्टिं सिस्टम से इनमें पानी नजर आएगा। यही नहीं जो भी ऐतिहासिक इमारतें जर्जर हालत में हैं, उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसकी शुरुआत कुओं की खोदाई से कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया के अनुसार संभल में 68 तीर्थ और 21 कूप और 52 सराय बताए गए हैं। इसके अलावा यहां दर्जनों सरोवर भी हैं, जिनपर कब्जा कर लिया गया या फिर यह समय के साथ ही विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए। अब जिला प्रशासन ने इन ऐतिहासिक धरोहरों के कायाकल्प का निर्णय लिया है।

    ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णाेंद्धार कराया जाएगा

    जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया के अनुसार सभी कुओं की खोदाई कराई जाएगी और इन्हें वाटर हार्वेस्टिंग से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ जो तालाब विलुप्त हो चुके हैं, या जिनपर कब्जे कर लिए गए हैं, उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इन सभी को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। जल्द ही इनपर काम शुरू कर दिया जाएगा। इनके अलावा तहसील क्षेत्र की सभी ऐतिहासिक इमारतों का जीर्णोंद्धार किया कराया जाएगा।

    कुओं की खाेदाई के बाद उन्हें वास्तविक स्वरूप में लौटाएंगे

    डीएम ने बताया, कि कुओं की खोदाई से इस कार्य की शुरुआत करा दी गई है। जिस तरह से प्रशासन का कार्य चल रहा है, उससे समझा जा रहा है कि जल्द ही संभल अपने वास्तविक स्वरूप में लौट आएगा। जिला व पुलिस प्रशासन इसमें पूरी कोशिश से लगा हुआ है। 

    संभल के एजेंटी तिराहे पर कुंआ को देखता पुलिस कर्मी। जागरण

    एजेंटी तिराहे के नजदीक मिला एक ओर प्राचीन कुआं 

    सपा विधायक के आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर एजेंटी तिराहा के नजदीक स्थित एक खोखे के पीछे कुआं दिखाई दिया है। प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तो एसडीएम वंदना मिश्रा मौके पर पहुंची और कुएं के आसपास से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। साथ ही पालिका की टीम को कुएं की साफ-सफाई करने के भी आदेश दिए। मालूम हो कि प्रशासन लगातार प्राचीन कुओं की खोज कराके उनके जीर्णाेद्धार और उन्हें सरंक्षित करने के प्रयास में जुटा है। इसी क्रम में शहर में लगातार कुओं की खोज की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः पूर्व OSD रवींद्र यादव का लॉकर खाेला तो अंदर का नजारा देखकर उड़ गए होश, करोड़ों रुपये के जेवरात...

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी के दर्शन को आईं दो महिलाएं बेहोश, मंदिर में उमड़ रही भीड़ से बिगड़ रहे हालात

    46 साल पुराना मंदिर मिला था

    बता दें कि विगत शनिवार को 46 साल पुराना मंदिर मिला तो सोमवार को मंदिर के पास स्थित कुंआ की खोदाई के दौरान उसमें देव मूर्तियां निकलीं। मूर्तियां निकलने की जानकारी होने के बाद मौके पर भीड़ बढ़ती चली गई। कुआं में 22 फीट तक खोदाई होने के बाद मिलीं तीनों मूर्तियों को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित रख लिया है। मूर्तियां कितनी पुरानी हैं इसकी जांच पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से कराई जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner