Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व OSD रवींद्र यादव का लॉकर खाेला तो अंदर का नजारा देखकर उड़ गए होश, करोड़ों रुपये के जेवरात...

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 09:42 AM (IST)

    Meerut News नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी का लॉकर एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान खाेला गया। इसमें करोड़ों रुपये के कीमती जेवरात मिले है। ये लॉकर पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार शाम खोला गया था। अब पूर्व ओएसडी व उसके स्वजन के खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस लेनदेन का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

    Hero Image
    रवींद्र यादव की सोशल मीडिया से ली तस्वीर और उनके मकान की फोटो।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवीन्द्र यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की जांच सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। एसपी विजिलेंस इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम गौतमबुद्धनगर सेक्टर-27 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची। यहां टीम ने रवीन्द्र यादव के बैंक अकाउंट की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बैंक में उनका लॉकर मिला। शाम को अधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने लॉकर खोला। देखकर अधिकारी दंग रह गए। लॉकर में करोड़ों के कीमती जेवर मिले हैं। विजिलेंस टीम ने बरामद जेवरात की कीमत जानने को मूल्यांकन टीम को बुला लिया है। वह जेवरात की कीमत का आंकलन कर रही है। इसके साथ ही रवीन्द्र यादव व उनके स्वजन के खातों की जांच की जा रही है। देर शाम तक टीम की जांच पड़ताल जारी रही।

    सोमवार दोपहर में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की एसपी इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में टीम ने रवीन्द्र यादव के बैंक खातों की जांच शुरू की। टीम सेक्टर-27 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंची। बैंक प्रबंधक से उन्होंने पूर्व ओएसडी रवीन्द्र यादव के बैंक खातों व लाकर की जानकारी मांगी।

    नाम से है एक लॉकर

    बताया गया कि बैंक में उनके नाम से एक लॉकर है। एसपी विजिलेंस ने बताया कि लॉकर से जो सामान मिला है वह बेहद कीमती है। आंकलन टीम के बाद ही जेवरात की सही कीमत बतायी जा सकेगी। बैंक में रवीन्द्र यादव उनके स्वजन व संबंधियों के बैंक खातों व लॉकर की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है रवीन्द्र यादव के खाते से किन- किन लोगों से रुपये का लेनदेन किया गया।

    मकानों पर भी पड़े थे छापे

    रविवार को उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की 18 सदस्य टीम ने नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के नोएडा स्थित घर और इटावा के जसवंतनगर में स्कूल पर छापेमारी की थी। करीब 12 घंटे कार्रवाई चली। उनके घर से 62 लाख के गहने, इनोवा समेत दो कारें भी मिली हैं। रवींद्र सिंह यादव का नोएडा में 16 करोड़ का बंगला है। इटावा में स्कूल है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी के दर्शन को आईं दो महिलाएं बेहोश, मंदिर में उमड़ रही भीड़ से बिगड़ रहे हालात

    रवीन्द्र यादव के घर से विजिलेंस टीम ने सभी सदस्यों के पासपोर्ट भी जब्त किए है। उनसे कहां-कहां यात्रा की गई है। इसकी जांच की जा रही है।

    सपा नेता के बेटे है पूर्व ओएसडी रवीन्द्र यादव

    मूल रूप से इटावा के जसवंतनगर के रहने वाले रवींद्र यादव सपा नेता रहे स्व. बच्चीलाल यादव के पुत्र हैं। 2007 में ओएसडी रहने के दौरान उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। इसी मामले की जांच उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर कर रहा है। छापेमारी में पता चला, जसवंतनगर में आगरा-कानपुर हाईवे पर रवींद्र सिंह यादव की जमीन है। इस पर एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल बना है।

    रवींद्र यादव के हैं दो बेटे

    रवींद्र का एक बेटा निखिल यादव स्कूल की सोसाइटी का अध्यक्ष और दूसरा पुत्र मनु विराज सचिव है। पूरा स्कूल एयर कंडीशंड है। स्मार्ट क्लासेस चलती हैं। स्कूल में लगे सभी उपकरण एवं फर्नीचर की अनुमानित कीमत विजिलेंस टीम ने दो करोड़ रुपये बताई है।

    ये भी पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण के पूर्व OSD का इटावा में 15 करोड़ का स्कूल, करोड़ों की जमीन... विजिलेंस छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा

    लगे हैं ये आरोप

    रवीन्द्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए आइसीएमआर को आवंटित 9712 वर्ग मीटर सरकारी भूखंड को एक प्राइवेट ग्रुप हाउसिंग सोसायटी आइसीपीओ-आइसीएमआर-सीजीएचएस को नियम विरुद्ध अंतरण कर दिया था। शिकायत के बाद इसकी जांच सीबीआइ ने की थी। अब इस मामले की जांच सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर कर रहा है। इसी जांच के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की 18 सदस्य टीम ने रवीन्द्र यादव के नोएडा स्थित आवासीय भवन व गृह जनपद इटावा जसवंतनगर के ग्राम मलाजनी में छापेमारी की है। 

    comedy show banner
    comedy show banner