Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी के दर्शन को आईं दो महिलाएं बेहोश, मंदिर में उमड़ रही भीड़ से बिगड़ रहे हालात
Banke Bihari Mandir News बांकेबिहारी मंदिर में दिसम्बर के महीने में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के दबाव में कल दो महिलाएं बेहोश हो गईं। भीड़ के कारण महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है। मंदिर में उमड़ रही भीड़ से सुबह और शाम हालात बिगड़ रहे हैं। वृंदावन की बिगड़ती यातायात व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को भक्तों की भीड़ के दबाव में दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं। एक महिला मंदिर के रास्ते में सनेहबिहारी मंदिर के पास बेहोश हो गई, वह पांच दिनों से मंदिर के पास भिक्षावृत्ति कर रही थी।
छत्तीसगढ़ से स्वजन संग आई महिला श्रद्धालु की मंदिर में दर्शन के दौरान तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होने लगी। दोनों ही महिलाओं को सुरक्षागार्डों ने चिकित्सकों के पास उपचार के लिए पहुंचाया। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती रही।
श्रद्धालुओं को पुलिस बैरियर पर रोके जाने से होने वाले दबाव के चलते स्थिति खराब हो रही है। भीड़ के दबाव में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है। सोमवार शाम साढ़े सात बजे छत्तीसगढ़ निवासी लोकचंद अपनी पत्नी 43 वर्षीय सारिका व बच्चों के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।
भीड़ का दबाव झेलते हुए श्रद्धालु परिवार मंदिर में पहुंच तो गया। लेकिन, मंदिर प्रांगण में दर्शन करने के दौरान अचानक सारिका को घबराहट और बेचैनी होने लगी। देखते ही देखते बेहोश हो गईं। मंदिर के गार्डों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाल मंदिर में मौजूद चिकित्सकों के पास पहुंचाया।
अस्पताल से महिला को दे दी थी छुट्टी
इससे पहले सुबह नौ बजे मंदिर के रास्ते में सनेहबिहारी मंदिर के समीप पिछले पांच दिन से भिक्षावृत्ति कर रही ललितपुर के खजरा बरखिरिया निवासी 54 वर्षीय नर्मदा अचानक बेहोश हो गईं। इसे मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने चिकित्सकों के पास पहुंचाया। चिकित्सकों ने महिला को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर महिला को छुट्टी दे दी गई।
वृंदावन की बिगड़ती यातायात व्यवस्था में हो बदलाव
टेंपाे टैक्सी सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल पुरी ने वृंदावन की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। चारों ओर जंगलराज है। इसमें बदलाव की जरूरत है। चैतन्य विहार में सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुरी ने कहा पिछले दिनों जिला प्रशासन ने एक चैरिटेबल संस्था को यात्री वाहन ई-रिक्शा संचालन की जिम्मेदारी दे दी। संस्था ने अवैध वसूली की। वसूली की टेंपो टैक्सी सेवा समिति द्वारा शिकायत पर संस्था को हटा दिया। लेकिन, कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ेंः अजब प्रेम की गजब कहानी...UP Police के प्रेमी सिपाही से शादी करने की जिद पर चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में आज से कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा का अलर्ट, सुबह और देर रात यात्रा न करने की सलाह
डीएम से की मांग
टेंपो, टैक्सी सेवा समिति मांग करती है कि जिलाधिकारी मोटर गाड़ी अधिनियम के तहत स्थानीय निकाय के सहयोग से वृंदावन में चारों दिशाओं में पार्किंग स्थल, विश्राम स्थल बनाएं जाएं। ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित कर क्रमवार तरीके से संचालन की अनुमति मिलनी चाहिए। संचालन का दायित्व कानूनन यातायात परिवहन विभाग अपने पास रखे। हम पार्किंग स्थल निर्धारण के बाद अन्य शहरों की तरह स्थानीय निकाय को लाइसेंस शुल्क के रूपा में आंशिक शुल्क देंगे। बिजली विभाग भी चार्जिंग स्टेशन उन्हीं स्थलों पर खोलें और नियमित वैध चार्जिंग शुल्क दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।