Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजब प्रेम की गजब कहानी...UP Police के प्रेमी सिपाही से शादी करने की जिद पर चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:35 AM (IST)

    एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जहां एक युवती अपने प्रेमी सिपाही से शादी करने की जिद पर चाकू लेकर थाने पहुंच गई। युवती का कहना है कि अगर उसकी शादी प्रेमी सिपाही से नहीं कराई गई तो वह थाने में ही जान दे देगी। पुलिस और परिजनों के समझाने के बाद आखिरकार दोनों की शादी करा दी गई।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। प्रेम प्रसंग को लेकर धामपुर कोतवाली में एक अजब-गजब मामला आया। जिसमें प्रेमी सिपाही से शादी करने की जिद पर अड़ी एक युवती चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गई। चिल्लाते हुए कहा कि अगर प्रेमी सिपाही से शादी न कराई तो वह यहीं जान दे देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के स्वजन भी वहां पहुंच गए और युवती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवती मानने को तैयार नहीं हुई। पुलिस व स्वजन की बातचीत के बाद तय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए। चंद मिनटों में ही माला आ गई और दोनों ने कोतवाली के मंदिर में ही एक दूसरे को वरमाला पहना दी।

    रेहड़ निवासी काजल का अपने ही गांव के यूपी पुलिस में तैनात सिपाही जेके सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। काजल प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी लेकिन सिपाही तैयार नहीं हो रहा था। युवती धामपुर कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

    पुलिस ने लिया शिकायत का संज्ञान

    पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिपाही को सोमवार को कोतवाली में बुलाया। जैसे ही काजल को पता चला कि उसका प्रेमी आया है तो वह सब्जी काटने वाला चाकू लेकर पहुंच गई। पुलिस के सामने ही चेतावनी दी कि अगर प्रेमी से शादी न हुई तो वह यहीं पर चाकू मारकर जान दे देगी। पुलिस व लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो वह और बौखला गई। युवती के तेवर देख पुलिस ने सिपाही को समझाकर कोतवाली के मंदिर में स्वजन के सामने एक दूसरे को वरमाला पहनवा दी।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में आज से कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा का अलर्ट, सुबह और देर रात यात्रा न करने की सलाह

    ये भी पढ़ेंः पत्नी के मायके जाने की आदत से डिप्रेशन में पति, लिखा- बेहद प्यार करता हूं...इंस्टाग्राम वाली लड़की की तरह बीवी करे प्यार

    अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि युवती ने सिपाही के खिलाफ प्रार्थना पत्र तो दिया था लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहती थी। वह शादी की जिद पर अड़ी थी। 

    वहीं एक अन्य मामले में...

    युवती को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, दो नामजद

    गांव रामनगर वन निवासी एक युवक क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने संग ले गया। वह अपने साथ पांच हजार रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवर भी ले गई। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि इस मामले में उसकी मदद युवक के रिश्तेदार ने की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है। क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी ने बताया कि 15 दिसंबर की देर रात उसकी 25 वर्षीय पुत्री को गांव रामनगर वन, जसपुर निवासी तसलीम बहला फुसलाकर अपने संग ले गया।

    बताया कि युवती अपने संग घर में रखे सोने चांदी के जेवर और पांच हजार रुपये की नगदी भी ले गई। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक गांव भटपुरा निवासी अपने फूफा शरीफ पुत्र शौकत की मदद से उसकी पुत्री को ले गया है। वह अपने फूफा के घर पर ही रहता है।

    प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार ने बताया कि मेहंदी हसन की तहरीर पर तसलीम व उसके फूफा शरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner