Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather News: यूपी में आज से कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा का अलर्ट, सुबह और देर रात यात्रा न करने की सलाह

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 08:46 AM (IST)

    UP Weather उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार से अगले दो-तीन दिन तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के हिस्सों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में गिरावट के आसार हैं। लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।

    Hero Image
    Weather Update: कोहरे की फाइल फोटो का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather; उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर दिखने लगा है। रविवार रात अयोध्या में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बलिया में 6.6 डिग्री की रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई, जो सामान्य से काफी नीचे है। वहीं, लखनऊ में रात का पारा दो डिग्री गिरावट के साथ 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने मंगलवार से अगले दो-तीन दिन तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

    घना कोहरा और विजिबिलिटी पर में गिरावट

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के हिस्सों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में गिरावट के आसार हैं। खासकर, देर रात और सुबह के समय कोहरे का असर दिखेगा। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ेगी, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसका प्रभाव होगा। लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। आसमान साफ रहेगा, लेकिन शीतलहर के कारण ठंड बढ़ेगी। अगले दो दिन राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम सात डिग्री रहने के पूर्वानुमान हैं।

    सुबह और देर रात यात्रा न करने की सलाह

    मौसम विभाग ने सुबह और देर रात यात्रा न करने की सलाह दी है। ठंड से बचाव के लिए क्या करें

    • दो-तीन लेयर में गर्म कपड़े पहनें
    • घर से बाहर निकलते समय गमछे या मफलर का उपयोग करें
    • हीटर या अंगीठी का सुरक्षित उपयोग करें
    • गर्म पेय जैसे चाय, सूप, और एक बार काढ़ा का प्रयोग करें
    • सुबह धूप निकलने पर ही सैर करने जाएं
    • दिल के रोगी कोहरे में घर में ही व्यायाम करें

    शीत लहर से परेशान लोग, अब कोहरा भी झेलने को रहें तैयार

    बरेली में शीतलहर और हाड़कंपाती ठंड से बचने के लिए सात दिन से लोग जुगत में लगे थे। ठंड का अवसान कुछ दिनों तक होगा। अब मंगलवार से घने कोहरा का आलम होगा। ऐसे में इससे बचने की भी तैयारी लोगों को करनी होगी। जरूरी न हो तो रात के सफर से बचने की नसीहत मौसम विभाग दे रहा है। शनिवार के मुकाबले सवा डिग्री सेल्सियस तो रविवार के मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस बढा हुआ रिकॉर्ड किया गया। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सामान्य तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री कम होकर 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, कोहरा बढ़ने की आशंका; अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली, UP-बिहार में भी बढ़ी ठिठुरन: इन राज्यों में आज शीतलहर का अलर्ट

    पछुआ हवा चलने से आएगा फर्क

    मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पश्चिमी उप्र में पछुआ हवा चलने के कारण इस क्षेत्र के कई जनपदों में अब तापमान आधा से एक डिग्री सेल्सियस हर दिन बढेगा। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक रहने का अनुमान है। हालांकि मंगलवार से कुछ दिनों तक कोहरा की संभावना भी जताई गई है। यह कोहरा घना होगा और इससे यातायात सीधे तौर पर प्रभावित हो सकता है। कहीं दृश्यता 50 तो कहीं 100 मीटर तक रह पाएगी। ऐसे में वाहन चालकों भी और सतर्कता के साथ वाहन चलाना होगा।  

    comedy show banner
    comedy show banner