Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के मायके जाने की आदत से डिप्रेशन में पति, लिखा- 'इंस्टाग्राम वाली लड़की की तरह बीवी करे प्यार'

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 10:29 AM (IST)

    Husband Wife Fight Agra News आगरा के पारिवारिक न्यायालय में कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं। एक पति अपनी पत्नी की मायके जाने की आदत से परेशान होकर अदालत पहुंच गया। वहीं एक अन्य पति चाहता है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम वीडियो की तरह उसके साथ रोमांस करे। इनके अलावा एक पत्नी अपने पति की चार प्रेमिकाओं से परेशान होकर परामर्श केंद्र पहुंची।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पत्नी की आए दिन मायके जाने की आदत से पति डिप्रेशन में आ गया। सारे उपाय करके देख लिए, लेकिन बात नहीं बनी। पत्नी का मायके जाना कम नहीं हुआ, पति छह महीने तक डिप्रेशन में रहा। पत्नी को समझाने के सारे उपाय फेल होने पर पति ने अदालत में याचिका डाल दी। जिसमें लिखा कि वह पत्नी काे बेहद प्यार करता है, चाहता है कि उसके साथ रहे और उसकी बात भी सुने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार परामर्श केद्र में रविवार को कई अजब-गजब मामले काउंसलिंग के लिए पहुंचे। जिसमें एक मामला पत्नी के मायके जाने की आदत से परेशान पति का भी था।

    दहेज उत्पीड़न की शिकायत

    पत्नी ने पुलिस में पति द्वारा मानसिक-शारीरिक और दहेज उत्पीड़न की शिकायत की थी। पुलिस ने पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया था। पति ने बताया वह खुद पत्नी की आदत से मानसिक रूप से पीड़ित है। कई महीने तक डिप्रेशन में रहा है। पत्नी और वह उच्च शिक्षित हैं। वह स्टाक मार्केट विशेषज्ञ है। अच्छा कमाता है। पत्नी का मायका शहर में है।वह आए दिन मायके चली जाती है, कुछ कहो तो खरी-खोटी सुनाती है। उसे ही गलत ठहराती है। मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवाने की धमकी देती है।

    पत्नी शादी के बाद गृहस्थ जीवन की अपनी जिम्मेदारी नहीं समझती। उसकी आदतों से वह इतना पीड़ित हो गया कि अदालत में याचिका डालनी पड़ी कि पत्नी उसके साथ रहे और कुछ उसकी बात भी माने।

    पत्नी ले लगाया आरोप, बाहर जाने से रोकता है पति

    पति की याचिका पर अगले महीने जनवरी में सुनवाई होनी है।पति का आरोप था कि पत्नी ने याचिका से बचने के लिए उसके विरुद्ध परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की है। वहीं, पत्नी का आरोप था कि पति घर से बाहर आने-जाने पर रोक टोक करता है। वह कभी-कभार मायके जाती है, जिसे लेकर पति को आपत्ति है। काउंसलर ने दंपती के बीच सुलह के प्रयास काे जनवरी की तारीख दी है। दोनों को अपने स्वजन के साथ आने का कहा है। जिससे कि उनके बीच सुलह का रास्ता निकाला जा सके।

    इंस्टाग्राम वाली लड़की की तरह पत्नी करे प्यार

    पति की अजीबो गरीब मांग से परेशान पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र की शरण लेनी पड़ी। मेडिकल लाइन से संबंध रखने वाले पति-पत्नी की छह महीने पहले ही शादी हुई है। पति को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो देखना पसंद है। शादी के बाद पति चाहता है कि पत्नी भी उसके साथ वैसे ही रोमांस करे, जैसे इंस्टाग्राम वीडियो में पति-पत्नी करते हैं। पत्नी का पुलिस से कहना था कि उसे परंपरागत पत्नी की तरह रहना पसंद है। उच्च शिक्षित पति को कई बार समझाने का प्रयास किया, वह नहीं माना तो यहां आना पड़ा। पुलिस ने पति को काल किया तो वह पत्नी से नाराज हो गया। पुलिस ने दंपती को अगली तारीख पर बुलाया है।

    पति की चार प्रेमिकाएं, पत्नी बोली मुझे भी वक्त चाहिए

    एक कंपनी में मैनेजर पति की चार प्रेमिकाओं से परेशान पत्नी ने रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंची। पत्नी का कहना था कि पति को प्रेमिकाओं से ही छुट्टी नहीं मिलती, परिवार पर ध्यान नहीं देता। उसे और बच्चों को भी पति का वक्त चाहिए। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र आयी पत्नी ने काउंसलर को बताया कि शादी को 16 वर्ष हो गए हैं। पति की आदतों से परिवार बिखरने की कगार पर आ गया है। जिस पर पुलिस ने उसकी एक कथित प्रेमिका को काल किया। युवती का कहना था कि वह दोनों सिर्फ मित्र हैं।

    काउंसलर ने सात जोड़ों में कराई सुलह

    रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने कई चरणों की काउंसलिंग के बाद सात जोड़ों में सुलह कराई। पतियों ने लिखकर दिया कि वह पत्नी का उत्पीड़न नहीं करेंगे। वहीं, पत्नी ने भी आश्वासन दिया कि वह अपना व्यवहार संयत रखेंगी। पति को बात-बात पर ताना नहीं देंगी। 

    ये भी पढ़ेंः  46 साल बाद खुले संभल के मंदिर में मूर्तियां कितनी पुरानी? कार्बन डेटिंग से पता लगाने की तैयारी

    ये भी पढ़ेंः Mathura News: विश्व विख्यात राधारानी मंदिर में मूर्तियों को लेकर छिड़ा विवाद, अष्ट सखियाें की 6 मूर्ति हटाईं

    comedy show banner
    comedy show banner