Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा प्राधिकरण के पूर्व OSD का इटावा में 15 करोड़ का स्कूल, करोड़ों की जमीन... विजिलेंस छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:34 PM (IST)

    इटावा में नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित अधिकारी रविंद्र सिंह यादव के घर पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई है। रविंद्र यादव की जमीन पर बना एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल भी जांच के दायरे में है। विजिलेंस टीम ने स्कूल की संपत्ति का आंकलन किया और करीब 15 करोड़ रुपये कीमत बताई है।

    Hero Image
    नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी के पास 15 करोड़ का स्कूल है। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा में नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित अफसर के घर पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हुई। नोएडा अथॉरिटी के निलंबित ओएसडी रविंद्र सिंह यादव की जमीन पर एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल बना है। यहीं सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) मेरठ की टीम ने रेड मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के सदस्य शनिवार दोपहर पहुंचे थे और देर रात तक जांच करते रहे। इस दौरान कोई भी कुछ कहने से बचता रहा और न ही कोई सामने आया। शनिवार को पहुंची विजिलेंस की टीम ने स्कूल की संपत्ति का आंकलन किया। स्कूल की जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई गई है।

    सपा नेता बच्चीलाल के बेटे हैं रविंद्र यादव

    मूल रूप से जसवंतनगर के रहने वाले रविंद्र यादव सपा नेता रहे स्व. बच्चीलाल यादव के पुत्र हैं। वह नोएडा में रहते हैं। उन पर वर्ष 2007 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। उस समय वह नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी थे।

    इसे भी पढ़ें- नोएडा प्राधिकरण के तीन ओएसडी, एक डिप्टी कलेक्टर का तबादला

    हाईवे पर एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल बना 

    जसवंतनगर में आगरा-कानपुर हाईवे पर रविंद्र सिंह यादव की जमीन है। इस पर एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल बना है। जमीन उन्होंने किराये पर दे रखी है, लेकिन रविंद्र के बेटे मनुविराज स्कूल के अध्यक्ष हैं। स्कूल का संचालन करने वाली नोएडा की रीता कुमारी ने बताया कि उन्होंने ऋण लेकर स्कूल का भवन बनवाया है और वह जमीन का किराया देती हैं।

    टीम के सदस्य जांच के लिए आठ घंटे स्कूल में रहे

    बताया कि उन्होंने 30 साल का एग्रीमेंट कराया है। टीम के सदस्य करीब आठ घंटे तक स्कूल में रहे। इस संबंध में रविंद्र सिंह यादव से मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि विजिलेंस की टीम जांच करके वापस लौट गई है। 

    इसे भी पढ़ें- Greater Noida Authority: अधिकारी पर गिरी गाज, सामने आई बड़ी लापरवाही; विभाग में मचा हड़कंप

    comedy show banner
    comedy show banner