संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी का तबादला, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सौंपी चंदौसी की जिम्मेदारी
Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया है। सीओ अनुज चौधरी को चंदौसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी संभल के नए क्षेत्राधिकारी बनाए गए हैं। बहजोई के सीओ रहे डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह को यातायात का जिम्मा सौंपा गया है। होली और ईद के बयान सुर्खियों में रहे थे।

जागरण संवाददाता, बहजोई। Sambhal News: पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर पर फेरबदल किया गया है। जिसमें अक्सर बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले सीओ अनुज चौधरी का भी ताबदला शामिल है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा किए गए स्थानांतरण आदेश के तहत सीओ संभल अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी के लिए कर दिया गया है और उनकी जगह प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।
वहीं, बहजोई में तैनात सीओ डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर यातायात प्रभारी बना दिया गया है। दूसरी ओर, अब तक यातायात की जिम्मेदारी देख रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया है। चंदौसी के सीओ रहे आलोक सिद्धू को बहजोई की जिम्मेदारी होती है। इन तबादलों को विभागीय संतुलन और कार्यकुशलता के आधार पर देखा जा रहा है।
संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला हुआ है।
अभिताभ ठाकुर ने लगाए थे आरोप
अमिताभ ठाकुर की ओर से अनुज चौधरी पर लगातार सेवा नियमावलियों तथा वर्दी नियमावलियों के उल्लंघन किए जाने, बिना अधिकारिकता के बयानबाजी करने, पुलिसिंग तथा अपने कार्यों को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने, सेवा नियमावलियों से इतर कार्य कर माहौल को तनावग्रस्त करने तथा वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के आरोप लगाए थे।
इस संबंध में एएसपी संभल द्वारा की गई जांच में बताया गया था कि संभल में जुमा अलविदा, होली और ईद का त्योहार शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ तथा अन्य आरोप के संबंध में कोई पुष्टिकारक साक्ष्य प्रकाश में नहीं आए, जिस आधार पर शिकायत निस्तारित कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।