Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लखपति' की ठेल से फ्री का खरबूजा खाया... SP नीरज कुमार जादौन की कड़ी कार्रवाई, जांच के बाद दो पुलिसवाले सस्पेंड

    Hardoi News In Hindi हरदोई में एक खरबूजा की ठेल से फ्री में खरबूजा लेना दो पुलिसकर्मियों के लिए भारी पड़ गया। दुाकनदार द्वारा रुपये मांगने पर उसके साथ अभद्रता की गई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने इसकी जांच कराई जिसके बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पिहानी कस्बा में सिपाहियों ने फ्री में खरबूजा लिए थे। इसका वीडियो दुकानदार ने बनाया था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 03 May 2025 10:18 AM (IST)
    Hero Image
    Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दो पुलिसवालों को किया निलंबित।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पिहानी में ठेल वाले से फ्री में खरबूजा लेना दो सिपाहियों को महंगा पड़ गया। दुकानदार का रोते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। मामला संज्ञान में आने पर शुक्रवार रात एसपी नीरज कुमार जादौन पिहानी कोतवाली पहुंचे, पीड़ित से मुलाकात की। एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि पिहानी के कस्बा के मुहल्ला आंबेडकर नगर का लखपति कस्बा में ही खरबूजा व खीर का ठेला लगाता है‌। दो मई को दो पुलिसकर्मियों उसकी ठेली पर आकर खरबूजा लिया।

    एसपी नीरज कुमार जादौन। जागरण

    लखपति ने रुपये मांगे तो दीं गालियां

    लखपति ने रुपए मांगे तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज किया। पुलिसकर्मियों के कृत्य की लखपति ने रोते हकीकत सुनाई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपी गई। आरोपों की पुष्टि होने पर सिपाही अंकित कुमार व अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

    एसपी ने स्वयं दुकानदार को बुलाकर घटना की जानकारी ली

    इसी प्रकरण को लेकर रात में भ्रमण के दौरान पिहानी थाने पहुंचे एसपी ने स्वयं दुकानदार को बुलाकर घटना के बारे में जानकारी ली। दुकानदार लखपति की तहरीर पर दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

    एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी आमजन के प्रति किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करे, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

    ये भी पढ़ेंः एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंपः कोतवाल लाइन हाजिर, दारोगा निलंबित

    ये भी पढ़ेंः हाथ की हड्डी टूट गई... लेकिन 58 साल की मुन्नी देवी ने दबोच लिया लुटेरा, 12 दिन से बदमाश को नहीं पकड़ सकी पुलिस