Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ की हड्डी टूट गई... लेकिन 58 साल की मुन्नी देवी ने दबोच लिया लुटेरा, 12 दिन से बदमाश को नहीं पकड़ सकी थी पुलिस

    Meerut Crime News In Hindi 12 दिन पहले कुंडल लूटने के आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं सकी। 58 साल की बुजुर्ग महिला को लुटेरा रास्ते में दिखा तो वे उससे भिड़ गई। लुटेरे ने उनका हाथ मरोड़ दिया जिससे हाथ की हड्डी टूट गई लेकिन उन्होंने साहस दिखाते हुए उसे छोड़ा नहीं। बदमाश से लड़ती महिला को देखकर लोग एकत्रित हो गए और उसे पकड़ लिया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 03 May 2025 08:23 AM (IST)
    Hero Image
    बदमाश को पकड़ने वाली मुन्नी देवी, पुलिस की गिरफ्त में महिला से कुंडल लूटने का आरोपित अनिलl सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, मेरठ। 12 दिन पहले एक लुटेरे ने भवानीपुरम में वृद्ध महिला से एक कुंडल लूट लिया था। मेडिकल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। वारदात के बाद से आरोपित उसी क्षेत्र में घूम रहा था, मगर पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई। शुक्रवार पीड़ित महिला ने लुटेरे को दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथापाई में हाथ की हड्डी टूट गई, लेकिन महिला ने लुटेरे को नहीं छोड़ा और शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों ने जमकर पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। मेडिकल क्षेत्र के भवानीपुरम निवासी प्रतीक कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को एक लुटेरे ने उनकी माता 58 वर्षीय मुन्नी देवी से एक कुंडल लूट लिया था। उन्होंने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

    मुन्नी देवी का हाथ मरोड़ दिया, जिससे हड्डी टूट हो गई

    शुक्रवार दोपहर में आरोपित भवानीपुरम में घूम रहा था। इसी दौरान मां मुन्नी देवी ने पहचानते हुए उसे पकड़ लिया। लुटेरे ने छूटने के लिए उनके साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद भी जब वह नहीं छूट पाया तो उसने मुन्नी देवी का हाथ मरोड़ दिया, जिससे हड्डी टूट हो गई, लेकिन उन्होंने लुटेरे को नहीं छोड़ा और शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों ने लुटेरे की पिटाई कर दी।

    पुलिस की गिरफ्त में महिला से कुंडल लूटने का आरोपित अनिलl सौ. पुलिस

    लुटेरे को थाने ले गई

    इसी बीच जेलचुंगी चौकी पुलिस वहां पहुंची और लुटेरे को थाने ले गई। उसकी पहचान सुभाष नगर निवासी अनिल के रूप में हुई। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कुंडल को साढ़े सात हजार रुपये में बेच दिया था।

    थाना प्रभारी शीलेश यादव का कहना है कि आरोपित अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुनार की भी तलाश कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री में फिसलकर गिरने से दो मजदूरों की मौत, मचा कोहराम

    ये भी पढ़ेंः पहले मां माहिरा अख्तर शिक्षक बन गईं फिर बेटी शुमायला खान... पाकिस्तानी नागरिक के अभिलेख तलब, आज जांच करेगी कमेटी