Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटे मुनाफे के झांसे में आकर गई पूरी जीवन की कमाई... सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से दो करोड़ रुपये की ठगी

    सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी हाल ही में रिटायर होकर बिजनौर में रह रहे थे। उनका बेटा एमबीबीएस कर रहा है। शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रुपये डबल करने का लालच दिया और उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। एक लिंक देकर उन्हें एप डाउनलोड कराया और कुछ दिनों तक एक एप के जरिए उन्हें ट्रेडिंग कराई गई। उनकी पूरी रकम साइबर ठगों ने उड़ा दी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 03 May 2025 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से साइबर ठगों ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने का झांसा देकर दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली। गांव लालपुर निवासी भूपेंद्र सिंह नौसेना में अधिकारी थे। एक साल पहले रिटायर्ड हुए थे। अब परिवार के साथ बिजनौर में रहते हैं। उनका एक बेटा एमबीबीएस कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेंद्र सिंह का फोन नंबर एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा के संदेश प्रसारित किए गए। धन का निवेश कर अधिक लाभ कमाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद एक लिंक भेजकर एप को डाउनलोड कराया गया। एप के माध्यम से सेवानिवृत्त अधिकारी ने शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी।

    साइबर ठग के झांसे में आकर एक खाते से 10 मार्च से 23 अप्रैल तक 51 ट्रांजेक्शन में 84 लाख 90 हजार रुपये भेज दिए। दूसरे बैंक खाते से 32 ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक करोड़ 23 लाख रुपये भेजे गए। यह रकम 17 खातों में भेजी। पैसा खत्म होने पर पीड़ित ने अपनी पेंशन पर 50 लाख का लोन भी लिया।

    ट्रेडिंग में नहीं मिला लाभ, ग्रुप भी कर दिया समाप्त

    ट्रेडिंग में कोई लाभ नहीं मिला। ग्रुप भी समाप्त कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित को साइबर ठगी का पता चला तो साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

    विदेश का निकला मोबाइल नंबर

    जिस एडमिन ने ग्रुप बनाकर भूपेंद्र को जोड़ा था वह नंबर विदेश का निकला। जिन खातों में रकम डाली गई थी। उन खातों से रकम विदेशी खातों में स्थानांतरित हो चुकी है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह ने 35 साल तक नौकरी कर यह रकम जमा की थी। 

    ये भी पढ़ेंः एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंपः कोतवाल लाइन हाजिर, दारोगा निलंबित

    ये भी पढ़ेंः 'लखपति' की ठेल से फ्री का खरबूजा खाया... SP नीरज कुमार जादौन की कड़ी कार्रवाई, जांच के बाद दो पुलिसवाले सस्पेंड