Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संकरी हो रही सड़क, थाने वाली मस्जिद की दुकानों पर भी गहराया संकट! SDM वंदना मिश्रा टीम के साथ पहुंचीं बाजार

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 01:02 PM (IST)

    संभल प्रशासन ने थाने वाली मस्जिद की 12 दुकानों का निरीक्षण किया है। इन दुकानों का क्षेत्रफल मुख्य सड़क की तरफ बढ़ा होने का अंदेशा है। प्रशासन ने दुकानों के अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अगर नियमानुसार दुकान नहीं मिलीं तो फिर अग्रिम कार्रवाई होगी। एसडीएम वंदना मिश्रा ने निरीक्षण किया कहा है कि नियमानुसार दुकान नहीं मिलीं तो फिर अग्रिम कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    Sambhal News: संभल में मस्जिद के पास की दुकानों पर जानकारी करतीं एसडीएम वंदना मिश्रा।

    जागरण संवाददाता, संभल। एसडीएम वंदना मिश्रा ने कोतवाली के सामने स्थित थाने वाली मस्जिद की 12 दुकानों का निरीक्षण किया है। इस दौरान मस्जिद की दुकानों का क्षेत्रफल मुख्य सड़क की तरफ को बढ़ा होने का अंदेशा है। प्रशासन ने इन दुकानों के अभिलेख उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। अगर, नियमानुसार दुकान नहीं मिलीं तो फिर अग्रिम कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका से भी टैक्स आदि के कागजात मांगे गए हैं। बता दें कि एक दिन पहले प्रशासन के कहने पर ही जामा मस्जिद कमेटी द्वारा मस्जिद के पास बनी तीन जर्जर दुकानों को तुड़वाया गया था। क्योंकि उससे हादसे का अंदेश बना हुआ था।

    संकरी हो रही हैं सड़कें

    इस क्रम में रविवार को एसडीएम व नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहल के साथ नगर पालिका की टीम मुख्य बाजार में पहुंची। यहां पर थाने वाली मस्जिद की 12 दुकानों का एरिया सड़क की तरफ को अधिक है। जिसकी वजह से सड़क भी संकरी हो गई है। एसडीएम ने मौका का जायजा लेकर दुकानदारों से जानकारी की है। मस्जिद के अंदर जाकर निरीक्षण भी किया।

    संभल कोतवाली में मस्जिद कमेटी के सदस्य व दुकानदारों से वार्ता करतीं एसडीएम वंदना मिश्रा। जागरण

    हाजी एतेशाम ने एसडीएम को दी जानकारी

    यहां पर मस्जिद के प्रबंधक हाजी एतेशाम ने एसडीएम को जानकारी देता हुए बताया कि इन दुकानों का 1944 में वक्फ हुआ था। जिसका वक्फ नंबर 388 है। प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में चेक किया तो उसमें संबंधित नंबर पर वक्फ की जमीन दर्ज नहीं है। ऐसी स्थिति में इन दुकानों पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

    हालांकि मस्जिद के प्रबंधक ने बताया वक्फ के कागजात लखनऊ स्थित वक्फ बोर्ड में मौजूद हैं। वह वहां से कागजात लाकर देंगे। इस संबंध में एसडीएम ने नगर पालिका प्रशासन से भी इस दुकानों की टैक्स रशीद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

    एसडीएम ने बताया, फिलहाल अभिलेख उपलब्ध करवाने के लिए कहा है

    एसडीएम ने बताया कि फिलहाल अभिलेख उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। क्योंकि जो, एक कागज मस्जिद के प्रबंधक ने उपलब्ध कराया है। उसमें इन दुकानों का क्षेत्रफल खुला नहीं है। पूरी जांच होगी। अगर, उसमें संतोषजनक बात सामने नहीं आई तो फिर अग्रिम कार्रवाई निश्चित होगी। फिलहाल वहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों से भी इसके बारे में कहा गया है। 

    ये भी पढ़ेंः एक झटके में गर्दन धड़ से अलग...गंगा नदी में मिले अज्ञात युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

    ये भी पढ़ेंः 'जिंदगी भर प्रेमी के साथ रहूंगी, भरी पंचायत में किशाेरी की जिद' ; तीन महीने पहले दुष्कर्म में पिता-पुत्र गए थे जेल