सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन ने दी राहत, नोटिस का जवाब देने के लिए फिर बढ़ाया एक सप्ताह का समय
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन ने राहत दी है। मुहल्ला दीपा सराय में बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे मकान को लेकर दिए गए तीसरे और अंतिम नोटिस का जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें 23 जनवरी तक जवाब देना होगा। इससे पहले सांसद पर हिंसा और बिजली चोरी पर कार्रवाई की जा चुकी है।
जागरण संवाददाता, संभल। समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा मुहल्ला दीपा सराय में विनियमित क्षेत्र से बिना नक्शा पास कराए ही बनवाए जा मकान लेकर दिए गए तीसरे एवं अंतिम नोटिस का जवाब देने की समय सीमा फिर बढ़ा दी गई है। अब 23 जनवरी तक जवाब देना का समय तय किया गया है।
बता दें कि पहले हिंसा भड़काने को लेकर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। फिर छह महीने पहले गाड़ी से हुए हादसे की दोबारा जांच शुरू कराई गई। बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ ही 1.91 करोड़ का जुर्माना तय किया गया था। इसके साथ ही बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा सांसद का मकान प्रशासन की नजर में आया और पांच दिसंबर को पहला नोटिस जारी किया गया था।
16 जनवरी तक दिया गया था समय
इसमें 12 दिसंबर को अवधि पूरी होने पर सांसद की ओर से अधिवक्ता ने एक महीने का समय मांगा गया था, लेकिन 14 दिसंबर को दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया। 15 दिन की अवधि वाले इस नोटिस का समय भी 27 दिसंबर को पूरा हो गया। इसके बाद 28 दिसंबर को विनियमित क्षेत्र की प्राधिकारी, एसडीएम संभल की ओर से तीसरा व अंतिम नोटिस जारी करते हुए 16 जनवरी तक जवाब देने का समय दिया गया था।
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि सांसद के अधिवक्ता मिलने के लिए आए थे। उन्होंने अभी कुछ समय और मांगा है। इसलिए उन्हें अब फिर से एक सप्ताह का समय दिया गया है। यानि 23 जनवरी तक हरहाल में जवाद देना है। उसके बाद भी अगर, संतोषजनक जवाब नहीं आया तो अग्रिम कार्रवाई हाेगी।
पकड़ी बिजली चोरी, मीटर मिला टेंपर्ड
बिजली विभाग की ओर से नगर के मुहल्ला चमन सराय में बिजली चेकिंग की गई। जहां पर एक उपभोक्ता द्वारा मीटर से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत मिली। इस पर विभागीय टीम ने मौके से मीटर को कब्जे में ले लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया। जहां पर उसके टेंपर्ड होने की पुष्टि हुई।
उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर चेेकिंग की गई थी। जहां जांच के दौरान मीटर से उपभोक्ता द्वारा छेड़छाड़ का शक हुआ। ऐसे में जांच कराई गई तो उसके टेंपर्ड होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने कहा कि ऐसे में बिजली चोरी का मामला मानते हुए चमन सराय निवासी उपभोक्ता छम्मन खां के खिलाफ कार्रवाई को बिजली चोरी निरोधक थाने में तहरीर दी गई है। वहीं इसके अलावा मुहल्ला दुर्गा कालोनी में भी दो मामने पकड़े गए। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।