Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार की बड़ी सौगात, NCR के तर्ज पर 10 जिलों को शामिल कर विकसित होगा कानपुर; कमेटी से मांगी गई रिपोर्ट

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:34 AM (IST)

    Kanpur News उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले एससीआर से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब शासन ने क्रीडा के तहत जिले का विकास करने का निर्णय लिया है। कानपुर में क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (क्रीडा) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें आस-पास के 10 जिलों को शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य औद्योगिक और यातायात सुविधाओं का होगा विस्तार। शासन ने इसके लिए कमेटी गठित की है।

    Hero Image
    10 जिलों के विकास को क्रीडा से मिलेगी रफ्तार,शासन ने गठित की कमेटी

    रितेश द्विवेदी, कानपुर। महानगर के साथ ही आस-पास के जनपदों की जरूरतों को देखते हुए विकास का खाका तैयार करने के लिए क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने कानपुर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में क्रीडा (कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के गठन के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी में 10 जिलों के जिलाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मलित करते हुए जिलों के नक्शे को संकलित करते हुए रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र) की तरह की कानपुर में क्रीडा क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित करने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसमें आस-पास के जनपदों की स्वास्थ्य,औद्योगिक,यातायात सुविधाओं को विस्तार किया जाएगा।

    इन जिलों को किया जाएगा शामिल

    करीब दो साल पहले मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मंडलीय उच्च स्तरीय विकास समिति ने क्रीडा का खाका तैयार किया था। जिसमें एनसीआर की तर्ज पर आस-पास के जनपदों की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए क्रीडा गठन का खाका तैयार किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के दायरे में उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, औरैया, इटावा, हमीरपुर, कालपी, उरई, कन्नौज और फर्रुखाबाद जनपद को शामिल किया गया है।

    विकास समिति के इस प्रस्ताव का अध्ययन नगर विकास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी व प्रदेश के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनिल कुमार मिश्र ने किया। इसके बाद कानपुर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कमेठी गठित कर पूर्ण विवरण रिपोर्ट मांगी है। यह कमेटी क्रीडा में शामिल होने वाले सभी 10 जनपदों का भौगोलिक मानचित्र, जनसंख्या, आर्थिक गतिविधियां और सुविधाओं का आंकलन करके रिपोर्ट भेजेगी।

    रिंग रोड के आस-पास सेक्टर बनाकर होगा विकास

    क्रीडा को लेकर प्राथमिक स्तर पर जो रिपोर्ट तैयार की गई थी,उसमें रिंग रोड का आधार माना गया था। जिसमें रिंग के आस-पास क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अस्पताल, ट्रांमा सेंटर,औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने के साथ ही बस स्टाप और रेलवे स्टेशन बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों को मेट्रो जोड़ने का भी खाका तैयार किया गया है।

    मंडलायुक्त के.विजयेन्द्र पांडियन ने बताया

    उद्योग शहर की पुरानी पहचान है। इसके लिए विकास के लिए सभी संभव कदम उठाने के साथ ही भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है। शासन स्तर से क्रीडा (कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के गठन के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 50 सालों की जरूरतों, सुविधाओं ,रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह बहुत आवश्यक है। इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

    मंडलीय उच्च स्तरीय विकास समिति, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया

    शिक्षा, व्यवसाय, उद्योग , चिकित्सा सेवा, मनोरंजन, हवाई-रेल यात्रा आस-पास के जनपदों के लिए कानपुर मुख्य केंद्र हैं। यहां की अर्थव्यवस्था पर इन जनपदों का असंगठित योगदान है। क्रीडा से शहरी क्षेत्र में इन जनपदों की संगठित भागीदारी तय होगी।

    इसे भी पढ़ें: कुंभ मेले को लेकर स्टीव जॉब्स ने 1974 की चिट्ठी में क्या लिखा था? अब पत्नी लॉरेन करेंगी मां काली की स्तुति