Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में खतौनी की तरह घरों का मालिकाना हक दिखाएगी घरौनी, योगी सरकार की योजना से लोगों को म‍िलेगा जबरदस्‍त फायदा

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:56 AM (IST)

    Gharauni UP स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज घरौनी मिलेगा। यह खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी दस्तावेज होगा। इससे ग्रामीणों को अपने घरों पर बैंक से कर्ज लेने और ग्राम पंचायतों को कर निर्धारण में मदद मिलेगी। 18 जनवरी को सभी तहसीलों में लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाएगा।

    Hero Image
    Gharauni UP: प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। यह घर आपका है, इसका दस्तावेज बनेगी 'घरौनी'। जिस तरह कृषि भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज खतौनी होती है, उसकी तरह अब घरों के दस्तावेज के रूप में घरौनी होगी। अब ग्रामीणों के पास अपने घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। सभी तहसीलों में 50 हजार 467 लाभार्थियों की घरौनी तैयार हो गई है। इनका वितरण 18 जनवरी को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय के सभागार में कराने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन सर्वे कर घर चिह्नित किए गए। इसके बाद इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है। घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था। अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। गांवों में घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज न होने के कारण विवादों के निस्तारण में दिक्कत आती थी, अब ऐसा नहीं होगा। घरों पर बैंक से कर्ज लेने की सुविधा रहेगी। ग्राम पंचायतों को घरों पर कर निर्धारण का अधिकार रहेगा, इससे राजस्व बढ़ेगा।

    ग्रामीणों के बीच 26 दिसंबर 2024 को घरौनी का वितरण होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन होने से यह कार्यक्रम टाल दिया गया था। अब 18 जनवरी को सभी तहसीलों में लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाएगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सदर तहसील के लाभार्थियों को घरौनी वितरण होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

    किस तहसील में कितनी घरौनी वितरण

    बिल्हौर 16,757
    घाटमपुर 10,151
    सदर 4,265
    नर्वल 19,294
    कुल 50,467

    स्वामित्व योजना के तहत 18 जनवरी को भोगनीपुर में होगा घरौनी वितरण

    तहसील सभागार भोगनीपुर में 18 जनवरी को ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तहसीलदार डा. प्रिया सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 224 गांवों में से 147 गांवों की घरौनियां बन गई है। जिनमें 19 गांव गैर आबादी व तीन ग्राम नगरीय सीमा में शामिल है।

    शनिवार को अहरौली घाट बांगर, अंगुरी, अस्तिया, बहेरीमाह, बम्हरौली घाट, चपरघटा, दिबैर, हलिया बांगर, जहांगीरपुर, किशुनपुर, लखनापुर, पनियामऊ, पुरैनी, रनियां, सलारपुर, सट्टी, शाहजहांपुर, श्यामसुन्दरपुर, सुल्तनापुर, ट्योंगा, अण्डवा, अरहरियामऊ, बरगवां, बरवा–रसूलपुर, बेड़ामऊ, भरतौली, बीबापुर, बिदखुरी, बिहार, घार, दोहरापुर, डुडियामऊ, गौरीकरन, गिरदौं, गुलौली, हैदरपुर, जफराबाद, केशी, किशोरपुर, कुंवरपुर, लेवामऊ, मोहम्मदपुर, मुड़ेरा, मुतैहरा, नेराकृपालपुर, निगोही, पचलख, पुलन्दर, सनायाखेड़ा, सरौटां, सिथरा बुजुर्ग गांवों के लोगों को घरौनी वितरित की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: योगी सरकार की बड़ी सौगात, NCR के तर्ज पर 10 जिलों को शामिल कर विकसित होगा कानपुर; कमेटी से मांगी गई रिपोर्ट