Sambhal News: पाकिस्तानी मौलाना से ऑनलाइन कॉल का वीडियो वायरल, सर्वे के दौरान बवाल में जान गंवाने वाले को बताया गया शहीद
संभल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक युवक का पाकिस्तानी मौलाना से ग्रुप वीडियो कॉल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक 24 दिसंबर को जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान बवाल में जान गंवाने वाले युवकों को शहीद बता रहा है। पुलिस प्रशासन ने युवक की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, संभल। ग्रुप वीडियो कॉल के द्वारा पाकिस्तानी मौलाना से एक युवक की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की जानकारी के बाद से पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद से पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई खलल पैदा न कर सके। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ग्रुप वीडियो कॉल के द्वारा पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत कर रहा है।
इस वायरल हुए वीडियो में युवक 24 दिसंबर को जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान बवाल में अपनी जान गंवाने वाले युवकों को शहीद कहे जाने की बात कही जा रही है। वीडियो वायरल होने की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन भी उस युवक की पहचान करने में लग गया है। बातचीत के दौरान युवक ने अपना नाम बताने के साथ ही अपने आप को संभल का रहने वाला बताया।
इसे भी पढ़ें- संभल में हिंदू परिवार को 47 साल बाद मिला भूमि पर कब्जा, 1978 दंगे में हुई थी मकान मालिक की हत्या
उसने कहा कि पुरानी एक मस्जिद को मंदिर बताते हुए गैर मुस्लिम लोग सर्वे कर रहे हैं। जहां पर पथराव हो गया और पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें कुछ लड़के मारे गए हैं तो क्या हम उन्हें शहीद कहें। इस पर युवक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मौलाना ने बताया कि शहीद कह सकते हैं, लेकिन किसी के द्वारा कब्जा किए जाने की बात है तो उसके लिए कानूनी रास्ता अपनाए, कोर्ट, पुलिस व अदालत की मदद लें। खुद सामने आकर इस तरीके से करेंगे तो दंगा फसाद तो होगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अधिकारियों ने युवक की पहचान करना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। युवक सर्वे के दौरान हुई पत्थरबाजी शामिल हो सकता है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पीएसी। जागरण
बावड़ी की दीवार पर बने मकान को तोड़ने का काम बंद, एसडीएम का इंतजार
बावड़ी की दीवार के ऊपर बने मकान का एक हिस्सा तोड़े जाने के बाद काम रोक दिया गया है। गृहस्वामी को एसडीएम के आदेश का इंतजार है। इधर बावड़ी में चल रहा खोदाई और सफाई कार्य भी दो दिन से बंद है। सुरक्षा के लिहाज से यहां पीएसी तैनात है। तिरपाल से ढकी बावड़ी में कोई अंदर न जा सके इसके लिए दोनों ओर से बेरिकेडिंग करा दी गई है। अब मकान का मामला तय होने के बाद ही यहां एएसआइ के आदेशानुसार खोदाई व सफाई का काम शुरू कराया जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिस में हिंदू नेता कौशल किशोर की शिकायत पर जिला प्रशासन ने शहर के मुहल्ला लक्ष्मण गंज में खाली पड़े एक प्लाट की खाेदाई शुरू कराई थी। यहां स्थित बावड़ी की ऊपरी मंजिल को पूरी तरह से ध्वस्त कर बावड़ी को जमींदोज कर दिया गया था। अभिलेखों के अनुसार 400 वर्ग मीटर में बनी बावड़ी के ऊपर केवल 210 वर्ग मीटर का प्लाट ही खाली पड़ा था।
इसे भी पढ़ें- ‘मैं जवान ही गदा पकड़े हुए हुआ हूं… संभल सीओ ने फेसबुक पोस्ट हो रही वायरल; वर्दी नियमों के उल्लंघन में चल रही जांच
इसके बारे में आसपास के लोगों का कहना था कि यह प्लाट मस्जिद बनवाने के लिए छोड़ा गया है। जब पहले दिन यहां एडीएम व तहसीलदार के साथ नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर खोदाई करने पहुंची थी तो आसपास के लोगों ने विरोध भी किया था, लेकिन जब प्लाट को खोदा गया तो एक घंटे बाद ही इसका अस्तित्व सामने आ गया।
लगातार खोदाई और सफाई कार्य कराए जाने के कारण इसकी जमीन में बनी एक मंजिल तो लगभग साफ हो चुकी है अब नीचे की ओर खोदाई व सफाई का काम होना बाकी है। इसके लिए एएसआई के आदेश का इंतजार हो रहा है। बरसात को लेकर बावड़ी को तिरपाल से ढकबा दिया गया था। अब इस बाउंड्री कराने के बाद टिनशेड डालने की तैयारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।