‘मैं जवान ही गदा पकड़े हुए हुआ हूं… संभल सीओ ने फेसबुक पोस्ट हो रही वायरल; वर्दी नियमों के उल्लंघन में चल रही जांच
संभल में सिटी सीओ अनुज चौधरी पर वर्दी नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। इस मामले में जांच चल रही है जिसके दौरान सीओ ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह जवानी से ही गदा पकड़े हुए हैं और यह एक सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने अपने खिताबों और सम्मानों का भी जिक्र किया है।

जागरण संवाददाता, संभल। वर्दी नियमों के उल्लंघन के आरोपों में चल रही सिटी सीओ अनुज चौधरी की जांच के दरमियान अब उनके द्वारा फेसबुक पर लिखा गई एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस पोस्ट में सीओ ने लिखा है कि मैं जवान ही गदा पकड़े हुए हुआ हूं।
बता दें कि लखनऊ के आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा जनसुनवाई समाधान प्रणाली आईजीआरएस के जरिये पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र को एक पत्र लिखकर शिकायत की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुज चौधरी ड्यूटी के दौरान लगातार अपनी ड्यूटी से इतर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते दिख रहे हैं।
इनमें धार्मिक जुलूस से संबंधित गदा उठाने और उसे पुजारी को देने, ड्यूटी के दौरान भजन गाने, विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के कार्य शामिल है। इनमें कई कार्य उनके द्वारा पुलिस वर्दी में किया जा रहा है।
उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 तथा 4 के उल्लंघन के साथ वर्दी धारण के संबंध में डीजीपी के सर्कुलर दिनांक 6 अक्टूबर 2014 का स्पष्ट उल्लंघन बताया था। इस संबंध में संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र जांच कर रहे हैं।
सीओ ने अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर लिखा
इस क्रम में मंगलवार को सीओ ने अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर लिखा है 'जय बजरंग बली दोस्तों, मुझे शेर-ए-हिंद खिताब, भारत कुमार खिताब, उत्तर-प्रदेश केसरी, वीर अभिमन्यु पुरस्कार व अनेकों बार जीता हूं।
अनेकों बार देश के कोने-कोने में दंगलों में मुझे बजरंग बली महाराज जी की गदा से सम्मानित किया गया है। मैं जवान ही गदा पकड़े हुए हुआ हूं जय हिंदू, जय भारत'। इस संबंध में सीओ ने कहा कि गदा पकड़ना कोई गलत बात नहीं है। गदा एक सम्मान का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें: संभल सांसद के मकान पर जारी अंतिम नोटिस की समय सीमा कल खत्म, क्या जियाउर्रहमान की तरफ से आया कोई जवाब?
गाली-गलौज और धमकी के आरोप में एक गिरफ्तार
धनारी थाना क्षेत्र के मीना की मढ़ैया निवासी सोमवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के उमेश कुमार ने उसके घर के सामने गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए उसे एसडीएम की अदालत में पेश किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।