संभल में प्रशासन की 'बुलडोजर' कार्रवाई, सती मठ की भूमि को कराया कब्जा मुक्त; पुलिस फोर्स के सामने नहीं हुआ विरोध
Sambhal News संभल में सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। एसडीएम वंदना मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। लगभग 80 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा था। एसडीएम ने बताया कि प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एंटी भू माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, संभल। Sambhal News: नगर पालिका के मोहल्ला मिया सराय तसपुर में सती मठ की भूमि पर अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। एसडीएम वंदना मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस फोर्स के सामने यह कार्रवाई हुई है। लगभग 80 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा था। एसडीएम ने बताया कि जो, लोग प्लॉटिंग कर रहे थे। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। एंटी भू माफिया अभियान के तहत उनके खिलाफ वाद दायर करवाया जाएगा।
सती गठ पर खड़ा प्रशासन का बुलडोजर।
मस्जिद कमेटी ने मांगा समय, दुकानों के दिखाने हाेंगे अभिलेख
संभल नगर कोतवाली के सामने स्थित थाने वाली मस्जिद की कमेटी ने प्रशासन से दुकानों के अभिलेख जुटाने का समय मांगा है। अभिलेख उपलब्ध करवाने के बाद जांच होगी। अगर, जांच में गड़बड़ी मिली तो फिर संबंधित दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी सकती है। क्योंकि इन दुकानों की वजह से मुख्य बाजार की सड़क भी संकरी दिख रही है।
गड़बड़ी मिलने पर हो सकती ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, सड़क का भी होगा चौड़ीकरण
मालूम हो कि कोतवाली के सामने 12 दुकानें थाने वाली मस्जिद कमेटी की है। मस्जिद कमेटी का दावा है कि इन दुकानों की भूमि वक्फ की गई है। जिसके अभिलेख लखनऊ स्थित वक्फ बोर्ड में मौजूद हैं। जबकि प्रशासन के पास उपलब्ध वक्फ बोर्ड की सूची में इन दुकानों का जिक्र नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा इन दुकानों को कभी भी तुड़वाने का कार्य किया जा सकता है। लेकिन, अभी मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से इन दुकानों के अभिलेख निकलवाकर प्रशासन को उपलब्ध करवाने के लिए कुछ समय मांगा है। जो, प्रशासन ने दिया है। अभिलेख नहीं मिलने या फिर मिलने के बाद भी जांच में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो इन दुकानों को तुड़वाया भी जा सकता है।यहां पर एक कूप की भी खोदाई चल रही है।
मस्जिद कमेटी के लोगों के साथ बातचीत करती एसडीएम वंदना मिश्रा।
एसडीएम ने कहा, अभिलेख दिखाने के बाद होगी जांच
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मस्जिद कमेटी ने अभिलेख उपलब्ध करवाने के लिए कुछ समय मांगा है। अभिलेख दिखाने के बाद जांच होगी। अगर, जांच में गड़बडी मिली तो फिर अग्रिम कार्रवाई भी होगी। नगर पालिका के ईओ मणिभूषण तिवारी ने भी अभिलेखों का इंतजार करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।