Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर केक काटा और गाड़ियों पर चढ़कर हाथों में अतिशबाजी का स्टंट... जन्मदिन के नाम पर रईसजादों ने जमकर मचाया हुड़दंग

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 01:16 PM (IST)

    Bijnor News कुछ रईसजादों ने जन्मदिन के नाम पर जमकर हुड़दंग मचाया। उन्होंने बीच हाईवे पर केक काटा और हाथों में आतिशबाजी लेकर गाड़ियों पर खड़े होकर स्टंट किया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोगों की जान खतरे में आ गई। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। मामला दस दिन पुराना है और युवक नजीबाबाद के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भनेड़ा टोल प्लाजा के पास कार पर खड़े होकर आतिशबाजी करते युवक। सौजन्य-वीडियोग्रैब

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। मेरठ-पौड़ी हाईवे फोरलेन पर स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा के पास रईसजादों ने जन्मदिन के नाम पर जमकर हुड़दंग काटा। बीच हाईवे पर केक काटा और जमकर अतिशबाजी की। हाथ में आतिशबाजी लेकर गाड़ियां पर खड़े हो गए। गाड़ियों को घुमा-घुमाकर स्टंट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों की जान सकते में आ गई। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। बताया जा रहा है कि मामला दस दिन पुराना हैं। युवक नजीबाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    एक मिनट तीस सेकेंड की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में उत्तराखंड नंबर की लग्जरी गाड़ियों पर सवार 40-50 युवक किरतपुर थाना क्षेत्र के भनेड़ा टोल प्लाजा के पास फोरलेन पर पहुंचते हैं। कुछ देर बाद टोल के ठीक सामने फोरलेन पर युवकों ने अपने दोस्त के जनमदिन का केक काटा। यार गामा से आए हैं बैकग्राउंड गाना लगाकर आतिशबाजी शुरू कर दी।

    गाड़ियों पर चढ़ गए और रील बनाने लगे

    बीच हाईवे पर एक साथ कई जगह आतिशबाजी की गई। युवकों ने हाथ में आतिशबाजी लेकर गाड़ियों पर चढ़ गए और गाड़ियों को घुमाकर रील बनाई गई। यह दृश्य देखकर आने-जाने वालों की जान सकते में आ गई। सोमवार को इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक नजीबाबाद के रहने वाले एक रईसजादे का वीडियो बनाने आए थे। जिसमें युवक के दोस्त और परिचित शामिल थे। इस जश्न में सभी गाड़ियां उत्तराखंड नंबर है। वीडियो दस दिन पुराना है। अब वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी अभिषेक झा ने इसकी जांच सीओ नजीबाबाद को सौंपी है।

    मामला जानकारी में आया है। वीडियो मिला है। इसकी जांच सीओ नजीबबाद को सौंपी गई है। वीडियो के आधार पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभिषेक झा, एसपी

    यह वीडियो दस दिन पुराना है। इसकी सूचना पुलिस को दी थी। एक सिपाही मौके पर पहुंचा था और उसने समझा-बुझाकर सभी केा भेज दिया था। प्रदीप यादव, मैनेजर भनेड़ा टोल प्लाजा

    पहले की लीपापोती, वीडियो प्रसारित हुआ तो हरकत में आई पुलिस

    अति सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रईसजादों ने ऐसा जश्न मनाया कि पूरे कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी। करीब आधा घंटा तक युवकों ने कानून से बेखौफ होकर हनक, जश्न और रंगबाजी दिखाई। हाईवे पर सुरक्षा की गारंटी देने वाली पुलिस को भी कोई अता-पता नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस महज औपरचारिकता निभाकर लौट गई।

    ये भी पढ़ेंः बावड़ी की दीवार पर बने मकान की दीवार तोड़ने के बाद फर्श भी तोड़ा, 400 वर्ग मीटर में बनेगी बाउंड्री

    ये भी पढ़ेंः 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं', DM ने जारी किए आदेश; यूपी के इस जिले में 26 जनवरी से लागू होगा ये नियम

    सीओ को जांच शुरू की है। इससे पहले नजीबाबाद-किरतपुर पुलिस के बीच सीमा विवाद बताकर पल्ला झाड़ रहे थे। सवाल उठता है कि वीडिये प्रसारित होने के बाद ही पुलिस नींद से जागी है। इससे पहले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेखौफ और कानून से बेखबर रईसजादों ने जमकर उत्पात मचाया।

    पुलिस को नहीं लगी भनक

    हाईवे पर सुरक्षा देने का दम भरने वाले पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। टोल प्लाजा मैनेजर की सूचना पर जागी, तो पहले एक सिपाही हादसे में होने की बात कहकर चुप्पी साध गया। कुछ देर बाद दो सिपाही पहुंचे और उत्पात मचा रहे युवकों को समझा-बुझाकर भेज दिया। उस समय उन पर कार्रवाई करता तो ऐसा कोई दुस्साहस नहीं करता। लोगों का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई है। उस वक्त शाम का समय था। हलका कोहरा था। हादसे का भी खतरा बना हुआ था। अब देखना है कि अपने शौक, हनक और रंगबाजी दिखाने वालों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है?