Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावड़ी की दीवार पर बने मकान की दीवार तोड़ने के बाद फर्श भी तोड़ा, 400 वर्ग मीटर में बनेगी बाउंड्री

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 12:26 PM (IST)

    Sambhal News चंदौसी की ऐतिहासिक बावड़ी में सफाई अभियान जारी है। बावड़ी की दीवार पर बने मकान की दीवार और फर्श को तोड़ दिया गया है। प्रशासन बावड़ी के चारों ओर 400 वर्ग मीटर में बाउंड्री कराएगा। सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग और पीएसी तैनात की गई है। बावड़ी से गैस निकलने की आशंका के चलते प्रदूषण विभाग की टीम ने जांच की थी।

    Hero Image
    Sambhal News: चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर किए गए अतिक्रमण वाले मकान को तोड़ा गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंदौसी। कई दिन बंद रहने के बाद रविवार को शुरू कराया गया बावड़ी में सफाई का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। इधर बावड़ी की दीवार पर बने मकान की दीवार तोड़ने के बाद फर्श भी तोड़ दिया गया है। जहां तक बावड़ी की दीवार है वहां तक का लिंटर भी कटवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्रशासन बावड़ी के चारों ओर 400 वर्ग मीटर में बाउंड्री कराएगा। यह काम इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों ओर बेरिकेडिंग कराने के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है।

    बीती 21 दिसंबर को जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए शहर के मुहल्ला लक्ष्मण गंज में बावड़ी की खोदाई का काम प्रशासन द्वारा शुरू कराया गया था।

    गैस निकलने का अहसास हुआ तो रुकवा दिया था काम

    12 दिन पूर्व खोदाई के दौरान मजदूरों को बावड़ी से गैस निकलने का अहसास हुआ तो काम रुकवा दिया गया और प्रदूषण विभाग की टीम बुलाकर इसकी जांच कराई गई। जांच में किसी तरह की गैस न मिलने पर फिर से काम शुरू होना था, लेकिन नहीं हो सका। बरसात की आशंका को लेकर डीएम ने बावड़ी को टिन शेड से कवर्ड किए जाने के आदेश पालिका प्रशासन को दिए थे। इस क्रम में रविवार को मौके पर पहुंचीं एसडीएम, पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में सफाई का काम शुरू कराने के साथ ही बावड़ी को तिरपाल से ढकवाया गया।

    एक शिकायत पर प्लाट की खाेदाई शुरू कराई थी

    एक शिकायत पर जिला प्रशासन ने शहर के मुहल्ला लक्ष्मण गंज में खाली पड़े एक प्लाट की खाेदाई शुरू कराई थी। यहां स्थित बावड़ी की ऊपरी मंजिक को पूरी तरह से ध्वस्त कर बावड़ी को जमींदोज कर दिया गया था। अभिलेखों के अनुसार 400 वर्ग मीटर में बनी बावड़ी के ऊपर केवल 210 वर्ग मीटर का प्लाट ही खाली पड़ा था। इसके बारे में आसपास के लोगों का कहना था कि यह प्लाट मस्जिद बनवाने के लिए छोड़ा गया है।

    पहले दिन हुआ था विरोध

    जब पहले दिन यहां एडीएम व तहसीलदार के साथ नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर खोदाई करने पहुंची थी तो आसपास के लोगों ने विरोध भी किया था, लेकिन जब प्लाट को खोदा गया तो एक घंटे बाद ही इसका अस्तित्व सामने आ गया। लगातार खोदाई और सफाई कार्य कराए जाने के कारण इसकी जमीन में बनी एक मंजिल तो लगभग साफ हो चुकी है अब नीचे की ओर खोदाई व सफाई का काम होना बाकी है।

    ये भी पढ़ेंः 'हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं', DM ने जारी किए आदेश; यूपी के इस जिले में 26 जनवरी से लागू होगा ये नियम

    ये भी पढ़ेंः 'मुझ पर हमला हुआ तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार', संजीव बालियान ने अपनी ही पार्टी की सरकार में दिखाए विरोधी तेवर!

    400 वर्ग मीटर में है बावड़ी

    पिछले दिनों मौके पर पहुंचे डीएम ने पालिका प्रशासन को आदेशित किया था कि बावड़ी का क्षेत्रफल 400 वर्ग मीटर में है। इसलिए दोनों ओर की सड़कों को अंदर लेते हुए पीछे के हिस्से में जहां तक बावड़ी की दीवार बनी है उस मकान को तोड़कर दीवारें खड़ी की जाएं और इस पर टिन शेड डाला जाए। 

    comedy show banner
    comedy show banner