Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझ पर हमला हुआ तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार', संजीव बालियान ने अपनी ही सरकार को दिखाए विरोधी तेवर

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:30 AM (IST)

    UP Politics पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने अपनी ही पार्टी की सरकार में विरोधी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उनके साथ कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार प्रदेश सरकार के अधिकारी होंगे। सीएम को लेटर भी लिखा है।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री हैं डॉक्टर संजीव बालियान।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार में विरोधी तेवर मुखर ​किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस के भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाई, तो उनकी सुरक्षा हटा ली गई। यदि भविष्य में उनके साथ कुछ हुआ, तो इसके जिम्मेदार प्रदेश सरकार के अधिकारी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को ही उन्होंने यह पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा। उसमें कहा कि खानुपूर गांव में मंदिर एवं धर्मशाला के लिए मंसूरपुर डिस्टलरी के कर्मचारियों द्वारा जमीन खरीदी गई। पूर्व की सरकार के अधिकारियों से मिलीभगत कर इस ज़मीन का डिस्टलरी द्वारा अपने नाम दाखिल खारिज करा लिया गया।

    गत एक जनवरी को पुलिस अधिकारियों के साथ साठगांठ कर मंदिर एवं धर्मशाला की ज़मीन पर कब्जा कर लिया और ग्रामवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। इसके विरोध में 12 जनवरी को ग्रामवासियों के साथ मंसूरपुर थाने पर पहुंचकर बातचीत की। संपत्ति विवाद में पुलिस की संलिप्तता का आरोप लगाया था।

    सीएम को लिखा पत्र

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि जनपद में पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से सुरक्षा वापस ली गई है। गत लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ था। अगर भविष्य में पुनः हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी। आगे कहा कि अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है, मेरी सुरक्षा जनता के हाथ में है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पुलिस का यह व्यवहार है तो आम भाजपा कार्यकर्ता के क्या हालात होंगे?

    केंद्र सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है

    डॉक्टर संजीव बालियान ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। मंसूरपुर थाना प्रकरण के बाद जिप्सी और चार पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

    एसएसपी अभिषेक सिंह।

    उधर, एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को नियमानुसार सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

    चर्चाओं में बालियान के विरोधी स्वर

    गत दिसंबर महीने में अति पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में डा. संजीव बालियान ने जिले की पुलिस पर आरोप लगाए थे और कहा था कि थानों में भ्रष्टाचार हो रहा है, पीएम मोदी ने नेता तो सुधार दिए, लेकिन अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद वह पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ बयान देकर और पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाए जाने का मुद्दा उठाकर भी चर्चाओं में रहे हैं। 

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इन 13 रूटों पर शटल बसों से करें मुफ्त यात्रा

    ये भी पढ़ेंः कम नहीं हो रहीं Maha Kumbh में बेटी 'दान' करने वाले परिवार की मुश्किलें, घर पहुंची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम