Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल सांसद के मकान पर जारी अंतिम नोटिस की समय सीमा कल खत्म, क्या जियाउर्रहमान की तरफ से आया कोई जवाब?

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:11 PM (IST)

    सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण पर प्रशासन द्वारा तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया गया जिसकी समय सीमा 16 जनवरी को समाप्त होगी। सांसद की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। दूसरी ओर संभल में सती मठ की भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया।

    Hero Image
    सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क । फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा मुहल्ला दीपा सराय में विनियमित क्षेत्र से बिना नक्शा पास कराए ही बनवाए जा मकान लेकर दिए गए तीसरे एवं अंतिम नोटिस का जवाब देने की समय सीमा 16 जनवरी को खत्म हो जाएगी। जिसमें दो दिन शेष बचे हुए हैं। हालांकि अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पहले हिंसा भड़काने को लेकर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। फिर छह महीने पहले गाड़ी से हुए हादसे की दोबारा जांच शुरू कराई गई। बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ ही 1.91 करोड़ का जुर्माना तय किया गया था।

    इसके साथ ही बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा सांसद का मकान प्रशासन की नजर में आया और पांच दिसंबर को पहला नोटिस जारी किया गया था। इसमें 12 दिसंबर को अवधि पूरी होने पर सांसद की ओर से अधिवक्ता ने एक महीने का समय मांगा गया था, लेकिन 14 दिसंबर को दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया।

    15 दिन की अवधि वाले इस नोटिस का समय भी 27 दिसंबर को पूरा हो गया। इसके बाद 28 दिसंबर को विनियमित क्षेत्र की प्राधिकारी, एसडीएम संभल की ओर से सात दिन का तीसरा व अंतिम नोटिस जारी कर दिया था।

    क्या बोलीं एसडीएम वंदना मिश्रा? 

    एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि तीसरे नोटिस का समय 16 जनवरी को खत्म हो जाएगा। फिर अग्रिम कार्रवाई करेंगे। फिलहाल अभी तक कोई जवाब सांसद की तरफ से नहीं आया है।

    प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर सती मठ की भूमि को कराया कब्जा मुक्त

    वहीं दूसरी ओर, मियां सराय स्थित सती मठ की भूमि पर अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। एसडीएम वंदना मिश्रा की मौजूदगी में पुलिस फोर्स के साथ प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। यहां पर लगभग 80 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा था।

    एसडीएम ने बताया कि जो, लोग प्लाटिंग कर रहे थे। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। एंटी भू माफिया अभियान के तहत उनके खिलाफ वाद दायर करवाया जाएगा। एसडीएम को शिकायत मिली कि लंबे समय से सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जा कर नियम-विरुद्ध प्लाटिंग हो रही है।

    मंगलवार को मौके पर पहुंचकर दिखवाया तो वहां पर वाकई में प्लाटिंग हो रही थी। प्लाटिंग करने वाले के बारे में पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया। फिर बुलडोजर चलवाकर प्लाटिंग ध्वस्त कराई।

    ये भी पढे़ं - 

    'सरकार बदलने दो, सबका ह‍िसाब होगा', संभल में सपा सांसद के प‍िता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी धमकी; FIR दर्ज