Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकतरफा प्यार के इनकार पर हुई थी नर्स की हत्या, 'जीशान ने छज्जे की रेलिंग से दिया था युवती को धक्का'

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:01 AM (IST)

    नर्स के साथ काम करने वाला जीशान उससे इकतरफा प्यार करता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। नर्स इसका विरोध करती थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद जीशान ने अपने साथी रियाज के साथ मिलकर उसे दूसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया। हत्या में आरोपित डॉक्टर की अब तक गिरफ्तारी न होने पर युवती के स्वजन थाने पहुंचे थे।

    Hero Image
    नर्स की हत्या मामले में आरोपित जीशान व रियाज का फोटो।

    संवाद सूत्र, जागरण, मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र में 12 मार्च को हुई नर्स की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। बकौल पुलिस, नर्स के साथ काम करने वाला जीशान उससे इकतरफा प्यार करता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। नर्स इसका विरोध करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद जीशान ने अपने साथी रियाज के साथ मिलकर उसे दूसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया। वहीं, दूसरी ओर हत्या में आरोपित डॉक्टर की अब तक गिरफ्तारी न होने और रेप की धाराएं न जोड़े जाने पर युवती के स्वजन और हिंदू संगठनों ने सोमवार को थाने में पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

    होली से एक दिन पहले, 13 मार्च को, क्षेत्र निवासी एक युवक ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि उसकी बहन पाल अस्पताल, असमोली में स्टाफ नर्स थी। 11 मार्च की रात 9 बजे जब उसकी बहन अस्पताल में थी, तभी डा सुभाष पाल के कंपाउंडर रियाज ने उसे फोन करके अपनी बहन को अस्पताल से ले जाने को कहा।

    बेहोश थी बहन, अस्पताल में तोड़ा दम

    युवक जब अस्पताल पहुंचा, तो उसकी बहन बेहोश थी। इसके बाद वह उसे चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गया, जहां 12 मार्च को उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवक ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुभाष पाल, रियाज और जीशान पर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने और दूसरी मंजिल से फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने केवल हत्या में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने जीशान और रियाज को संभल जोया रोड पर नगला फैक्ट्री के यात्री शेड से गिरफ्तार कर लिया।

    रेप की धारा बढ़ाने के लिए प्रदर्शन करते हिंदू संगठन।

    नर्स और जीशान करते थे बातचीत

    पूछताछ में दोनों ने बताया कि काम के दौरान नर्स और जीशान की बातचीत होती थी, जिसे जीशान प्यार समझ बैठा और उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। लेकिन नर्स ने शादी से इनकार कर दिया। इससे जीशान नाराज रहने लगा और रियाज के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 11 मार्च को स्टाफ के सभी लोग ग्राउंड फ्लोर के कमरे में बैठे थे, तभी नर्स और जीशान की बहस हो गई।

    रियाज ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और नर्स दूसरी मंजिल पर चली गई। जीशान और रियाज भी उसके पीछे पहुंचे। उस समय नर्स दूसरी मंजिल के छज्जे की रेलिंग के पास खड़ी थी। तभी दोनों ने उसे जान से मारने के इरादे से नीचे धक्का दे दिया और वहां से भाग गए।

    अस्पताल संचालक ने छिपाई घटना

    दोनों आरोपितों ने बताया कि नीचे आते समय डॉक्टर सुभाष पाल उन्हें ग्राउंड फ्लोर पर मिल गए, तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बता दिया। इस पर डॉक्टर सुभाष पाल ने निकिता को आइसीयू में भिजवाया और जहां वह गिरी थी, वहां पड़ा खून साफ करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए। सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    नर्स के भाई ने लगाया धमकी देने का आरोप

    असमोली: नर्स के भाई का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। साथ ही मामले में समझौता करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। आरोपी डॉक्टर अब भी खुलेआम घूम रहा है। युवक ने डीएम से सुरक्षा की मांग की है। डीएम ने इस संबंध में एसपी को लिखा है।

    रेप की धारा बढ़ाने की मांग पर प्रदर्शन

    नर्स की हत्या के मामले में रेप की धारा न जोड़ने और अस्पताल संचालक की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह संभल जोया मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्य, ग्रामीण और महिलाएं इकट्ठा हुए। सभी नर्स के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए असमोली थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    इसके बाद वहीं धरने पर बैठ गए। काफी देर बाद सीओ कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव मलिक मौके पर पहुंचे और दो दिन के अंदर आरोपी डॉ. सुभाष पाल को गिरफ्तार करने, अस्पताल को सील करने और रेप की धाराएं जोड़ने का आश्वासन दिया।

    ये भी पढ़ेंः Smart Meters: बिजली कर्मचारियों को लगा स्मार्ट मीटर का झटका! छूट की सुविधा खत्म, आम लोगों की तरह देंगे बिल

    ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: इज्जत से खिलवाड़ की सजा मात्र दो जूते..., पंचों के फैसले पर भड़के ग्रामीण

    तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपितों जीशान और रियाज को जेल भेज दिया गया है। तीसरे आरोपी डाक्टर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अस्पताल संबंधी कार्रवाई के लिए सीएमओ को सूचना भेज दी गई है। वहीं साक्ष्य के आधार पर जांच के बाद रेप की धाराओं को बढ़ाया जाएगा। कुलदीप कुमार, सीओ